Move to Jagran APP

Israel War: अमेरिका में इजरायल और फलस्तीन समर्थकों ने निकाली रैली, युद्ध लड़ने के लिए स्वदेश लौट रहे इजरायली

Israel War फलस्तीनी अमेरिकियों ने रविवार को अटलांटा और शिकागो में इजरायली वाणिज्य दूतावासों के बाहर इकट्ठा होने की योजना बनाई थी। हमास के हमले के बाद इजराइल भीषण तरीके से जवाब दे रहा है। कुछ इजरायली स्वदेश वापस आने के लिए उड़ानें बुक करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनके देश पर हमला हो रहा है और वो देश के लिए लड़ने जाएंगे।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 09 Oct 2023 07:54 AM (IST)
Hero Image
Israel War अमेरिका में इजरायल युद्ध के खिलाफ निकाली गई रैली।
एपी, अटलांटा। इजरायल में हमास के हमलों को लेकर रविवार को अमेरिका के विभिन्न शहरों में इजरायल समर्थकों और फलस्तीन समर्थकों ने रैलियां निकालीं। फलस्तीनी अमेरिकियों ने रविवार को अटलांटा और शिकागो में इजरायली वाणिज्य दूतावासों के बाहर इकट्ठा होने की योजना बनाई थी।

यूएस फलस्तीनी कम्युनिटी नेटवर्क के राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिकागो कोलिशन फार जस्टिस इन फलस्तीन के प्रवक्ता हातेम अबुदाययेह ने कहा कि हाल के वर्षों में हमने एकीकृत फलस्तीनी प्रतिरोध को मजबूत होते देखा है। वास्तव में इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि ऐसा हो रहा है। पूर्व हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की सैन फ्रांसिस्को में इजरायल के समर्थन में यहूदी समुदाय की सभा का नेतृत्व करने की योजना थी।

युद्ध लड़ने को स्वदेश लौट रहे इजरायली

हमास के हमले के बाद इजराइल भीषण तरीके से जवाब दे रहा है। इस बीच विदेश में रहने वाले कुछ इजरायली स्वदेश वापस आने के लिए उड़ानें बुक करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनके देश पर हमला हो रहा है। उन्हें वापस लौटना जरूरी है। देश के लिए उन्हें लड़ने की जरूरत है।

परिवार के साथ लौट रहे स्वदेश

31 वर्षीय योतम अव्राहामी उन कई इजरायलियों में से एक है जो अपना सामान पैक कर रहे हैं और लड़ाई में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। अव्राहामी पिछले चार साल से न्यूयार्क में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं, उनकी पत्नी और सात महीने की बेटी हिंसा से सुरक्षित न्यूयार्क में रहेंगी।

उन्होंने कहा कि इजरायल में हुए हमले में कई दोस्त और उनके स्वजन मारे गए है। मैं उनकी रक्षा करने की कोशिश कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि दो हजार डालर खर्च कर हवाई टिकट बुक कराए हैं। इजरायल के एक बेस पर रिपोर्ट करेंगे। इसके बाद देखेंगे की हमारी कहां जरूरत है। वह अपने एक मित्र को भी इजरायल वापस आने का संदेश भेजा है, जो दुबई में रह रहा है। उन्होंने कहा कि इजराइल जाने वाले मैं अकेला नहीं हूं, मेरी तरह कई लोग हैं। उन्होंने कहा कि कई देशों से इजरायल के लिए उड़ानें रद की जा रही हैं, जिससे विदेश में रहने वाले इजरायली असमंजस में हैं।