Move to Jagran APP

America: सोमवार को शिखर सम्मेलन में जो बाइडेन और शी चिनफ‍िंग की होगी मुलाकात

Xi Jinping and Biden Meet शिखर सम्मेलन में बाइडेन और शी आमने-सामने होंगे तो पूरी दुनिया की निगाहें इन दोनों नेताओं पर ही टिकी होगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों नेता अमेरिका और चीन के बीच बढ़ रहे तनाव को कम करने के लिए वार्ता करेंगे।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sat, 12 Nov 2022 03:17 PM (IST)
Hero Image
America: सोमवार को शिखर सम्मेलन में जो बाइडेन और शी चिनफ‍िंग की होगी मुलाकात
नोम पेन्ह (कंबोडिया), एपी। Jinping and Biden Meet: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) शनिवार को दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के एक सम्मेलन में औपचारिक रूप से शामिल हुए। एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस समिट (ASEAN) में बाइडेन का प्रयास चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ आमने-सामने मुलाकात करना चाहते हैं।

बता दें कि दोनों नेता सोमवार को इंडोनेशिया में बाली में आयोजित 20 शिखर सम्मेलन के समूह में मिलेंगे। शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा, बाइडेन आसियान नेताओं के साथ नेविगेशन की स्वतंत्रता और चीन द्वारा अवैध और अनियमित मछली पकड़ने जैसे मुद्दों को उठाएंगे। बाइडेन का उद्देश्य बीजिंग के खिलाफ अमेरिकी मुखरता का प्रदर्शन करना है।

नेविगेशन की स्वतंत्रता पर अमेरिका और चीन

नेविगेशन की स्वतंत्रता दक्षिण चीन सागर से जुड़े एक विवाद से जुड़ा हुआ है। अमेरिका का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय कानून की अनुमति के साथ चीन कहीं भी जा सकता है, उड़ सकता है और चीन का मानना ​​है कि ऐसे मिशन अस्थिर हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के मुताबिक, किसी भी एक राष्ट्र को निरंतर डराने-धमकाने और जबरदस्ती करने से रोकने में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका है जो आसियान और अन्य देशों के देशों के लिए मौलिक रूप से प्रतिकूल होगा।

Jinping and Biden Meet: चिनफ‍िंग-बाइडन की मुलाकात पर क्‍यों है दुनिया की नजर, क्‍या सुलझेगी ताइवान की गुत्‍थी?

चीन को लेकर अमेरिका का कड़ा रुख

ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव चरम पर है। शिखर सम्मेलन में बाइडेन और शी आमने-सामने होंगे तो पूरी दुनिया की निगाहें इन दोनों नेताओं पर ही टिकी होगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों नेता अमेरिका और चीन के बीच बढ़ रहे तनाव को कम करने के लिए वार्ता करेंगे। आसियान इस वर्ष अमेरिका को व्यापक रणनीतिक साझेदारी की स्थिति में बढ़ा रहा है।

जो बाइडेन, नोम पेन्ह में अपने दिन की शुरुआत क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन के मेजबान कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन से मुलाकात के साथ करेंगे। उसके बाद वह यूएस-एशियान शिखर सम्मेलन में बोलेंगे और दक्षिण पूर्व एशियाई नेताओं के साथ पारंपरिक तस्वीर में भाग लेंगे। इसके अलावा पूर्वी एशिया पर ध्यान केंद्रित करते हुए कंबोडिया में एक समानांतर शिखर सम्मेलन द्वारा आयोजित एक भव्य रात्रिभोज में भी बाइडेन भाग लेंगे।

Australia: क्रूज पर 800 यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अधिकारियों ने बीच में ही रोका जहाज

म्यांमार का मुदा भी उठाएंगे बाइडेन

शिखर सम्मेलन में जो बाइडेन म्यांमार का मुदा आसियान नेताओं के सामने उठाएंगे। म्यांमार में सैन्य जुंटा ने फरवरी 2021 में सत्तारूढ़ सरकार को उखाड़ फेंका था और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता आंग सान सू की को गिरफ्तार कर लिया गया था।

अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सलाहकार के मुताबिक, नोम पेन्ह में राष्ट्रपति बाइडेन अन्य नेताओं के साथ चर्चा करेंगे कि वे सेना पर लागत लगाने और दबाव बढ़ाने के लिए और अधिक निकटता से समन्वय कैसे कर सकते हैं। बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले बाइडेन रविवार को पूर्वी एशिया शिखर बैठकों में भाग लेंगे, जिसमें दक्षिण कोरिया और जापान के नेताओं के साथ एक सभा भी शामिल है।

China: चीन ने कार्गो स्पेसक्राफ्ट तियानझोउ-5 को किया लॉन्च,अंतरिक्ष क्षेत्र में बढ़ा रहा अपनी ताकत