'मेरे बच्चे का नाम भी नहीं जानते बाइडन', गलत नाम लेने पर अमेरिकी राष्ट्रपति पर भड़की मृत नर्सिंग छात्रा की मां; यह है पूरा मामला
स्टेट ऑफ यूनियन भाषण के दौरान जॉर्जिया की मृत नर्सिंग छात्रा लेकन रिले का गलत नाम बोलने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की जमकर आलोचना हो रही है। लेकन रिले की मां एलिसन फिलिप्स ने बाइडन की आलोचना करते हुए फेसबुक पर कहा मेरे बच्चे का नाम भी नहीं जानते बाइडन यह दयनीय है! अगर आप उसका नाम बताने जा रहे हैं तो कम से कम सही नाम बताएं !
एजेंसी, वाशिंगटन। US Presidential Election 2024: स्टेट ऑफ यूनियन भाषण के दौरान जॉर्जिया की मृत नर्सिंग छात्रा लेकन रिले का गलत नाम बोलने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की जमकर आलोचना हो रही है।
दरअसल, बाइडन ने भाषण के दौरान लेकन रिले (laken riley act) की जगह उनका नाम लिंकन रिले कह दिया जिससे उनका अब काफी मजाक बन रहा है। गुरुवार को लेकन रिले अधिनियम पारित किया गया है। यह एक्ट एक पीड़ित लड़की लेकन रिले के नाम पर है, जिसका एक अवैध व्यक्ति ने हत्या कर दी थी।
'मेरे बच्चे का नाम भी नहीं जानते बाइडन'
लेकन रिले की मां एलिसन फिलिप्स ने बाइडन की आलोचना करते हुए फेसबुक पर कहा 'मेरे बच्चे का नाम भी नहीं जानते बाइडन, यह दयनीय है! अगर आप उसका नाम बताने जा रहे हैं तो कम से कम सही नाम बताएं!'स्टेट ऑफ यूनियन भाषण के दौरान गलत नाम पर लेने पर बाइडन ने कोई माफी नहीं मांगी है। हालांकि, उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान 22 वर्षीय रिले पर हमला करने और उसकी हत्या करने वाले वेनेज़ुएला प्रवासी जोस एंटोनियो इबारा पर अवैध शब्द इस्तेमाल करने पर खेद प्रकट किया था।