NATO Membership: जो बाइडन ने तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन से की बात, स्वीडन को नाटो में देखने की जताई इच्छा
व्हाइट हाउस के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के समक्ष स्वीडन को जल्द नाटो में शामिल होते देखने की अपनी इच्छा व्यक्त की। बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े सुरक्षा गठबंधन में शामिल होने के लिए स्वीडन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि तैयप एर्दोगन स्वीडन को नाटो में शामिल करने के फैसले के खिलाफ हैं।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Mon, 10 Jul 2023 07:10 AM (IST)
वॉशिंगटन, रायटर। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्वीडन को नाटो में शामिल कराने की दिशा में तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन से फोन पर बात की। व्हाइट हाउस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
बकौल व्हाइट हाउस, अमेरिकी राष्ट्रपति ने तैयप एर्दोगन के समक्ष स्वीडन को जल्द नाटो में शामिल होते देखने की अपनी इच्छा व्यक्त की। बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े सुरक्षा गठबंधन में शामिल होने के लिए स्वीडन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि तैयप एर्दोगन स्वीडन को नाटो में शामिल करने के फैसले के खिलाफ हैं।
तुर्किये को मनाने में विफल रहा स्टॉकहोम
स्वीडन एक विदेश मंत्री-स्तरीय बैठक में गुरुवार को नाटो की सदस्यता के लिए स्टॉकहोम के रास्ते पर आने वाले रोड़े को हटाने के लिए तुर्किये को मनाने में विफल साबित हुआ। वहीं, नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि वह सोमवार को विनियस में तैयप एर्दोगन और स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन के बीच एक बैठक बुलाएंगे।बता दें कि स्वीडन और फिनलैंड ने पिछले साल नाटो की सदस्यता के लिए आवेदन किया था, जबकि फिनलैंड की नाटो सदस्यता को अप्रैल में हरी झंडी दिखा दी गई थी। हालांकि, स्वीडन को तुर्किये और हंगरी के साथ की सख्त जरूरत है।
वहीं, यूक्रेन भी नाटो में शामिल होना चाहता है। हालांकि, अमेरिका ने बीते दिनों यह कहते हुए यूक्रेन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया कि वह अभी तैयार नहीं है।