जो बाइडन ने मारिजुआना रखने के हजारों दोषियों को किया माफ, अमेरिका की ड्रग को लेकर नीति में बड़ा बदलाव
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश की मारिजुआना को लेकर नीति पर बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने ड्रग रखने के आरोप में फेडरल कानून के तहत दोषी हजारों लोगों की सजा को माफ कर दिया है।आदेश सिर्फ उनपर लागू होता है जिनके पास से साधारण मारिजुआना हासिल किया गया।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Fri, 07 Oct 2022 06:27 AM (IST)
वाशिंगटन, एएनआई: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश की मारिजुआना को लेकर नीति पर बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने ड्रग रखने के आरोप में फेडरल कानून के तहत दोषी हजारों लोगों की सजा को माफ कर दिया है। हालांकि, इस घोषणा में एक अहम बात यह है कि ये आदेश सिर्फ उन लोगों पर लागू होता है जिनके पास से साधारण मारिजुआना हासिल किया गया था।
मारिजुआना के मामले में दोषी आरोप मुक्त
जो बाइडन ने अपने एक बयान में कहा है कि वो उन सभी लोगों को दोष मुक्त करार देते हैं, जिनके पास से साधारण मारिजुआना मिलने के बाद मामले दर्ज किए गए थे। उन्होंने कहा कि वो अटॉर्नी जनरल को इस दायरे में आने वाले सभी लोगों को माफी के प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश देते हैं। मारिजुआना संघीय कानून के तहत अवैध है, भले ही राज्य मनोरंजन और चिकित्सा उद्देश्यों के लिए कानूनी उपयोग की ओर बढ़े हैं।