US Elections 2024: 'हर समय अमेरिकी लोगों के लिए लड़ते हैं', कमला हैरिस ने की जो बाइडन की प्रशंसा
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने एक ही कार्यकाल के दौरान अधिकांश राष्ट्रपतियों की विरासत को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि मैं खुद इस बात की प्रत्यक्ष गवाह हूं कि हर दिन हमारे राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिकी लोगों के लिए लड़ते हैं और हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए उनके बहुत आभारी हैं।
एएनआई, वाशिंगटन। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धियों का विरासत आधुनिक इतिहास में बेजोड़ है। हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने अपने एक ही कार्यकाल के दौरान अधिकांश राष्ट्रपतियों की विरासत को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रचा है।
उपराष्ट्रपति ने की जो बाइडन की प्रशंसा
उन्होंने कहा कि मैं खुद इस बात की प्रत्यक्ष गवाह हूं कि हर दिन हमारे राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिकी लोगों के लिए लड़ते हैं और हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए उनके बहुत आभारी हैं। मालूम हो कि कमला हैरिस का यह बयान जो बाइडन द्वारा 2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए डेमोक्रेट के उम्मीदवार के रूप में उनको समर्थन देने के बाद आया है।
#WATCH | US Vice President Kamala Harris says, "Joe Biden's legacy of accomplishment over the past three years is unmatched in modern history. In one term, he has already surpassed the legacy of most presidents who have served two terms in office...I am a first-hand witness that… pic.twitter.com/q0fQ1OS7uh
— ANI (@ANI) July 22, 2024
कमला हैरिस की सफलता के लिए मां के गांव में पूजा
समाचार एएनआई के मुताबिक, अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के मातृपक्ष के तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले में स्थित तुलसेंद्रपुरम गांव में इन दिनों खास तरह की खुशी है। वहां के श्री धर्मसस्था मंदिर में कमला के डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने और अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया है।कमला हैरिस का भी नाम दर्ज
इस पूजा में कमला की मां श्यामला गोपालन के परिवार से जुड़े लोगों के अतिरिक्त अन्य ग्रामवासियों ने भी हिस्सा लिया। सभी की कामना है कि कमला अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। इससे भारत, तमिलनाडु और गांव का नाम और बढ़ेगा। मंदिर की दीवार पर उसके निर्माण में सहयोग देने वाले लोगों का नाम लिखा है। इनमें कमला हैरिस का नाम भी दर्ज है। ग्रामवासियों का कहना है कि यह उनके लिए बड़े गर्व की बात होगी कि हमारी बेटी अमेरिका की राष्ट्रपति बनेगी।
यह भी पढ़ेंः