Move to Jagran APP

बाइडन कुर्सी छोड़ें और अब कमला को बना दें अमेरिकी राष्‍ट्रपति, हैरिस की टीम के सदस्‍य ने दी सलाह

कमला हैरिस के एक पूर्व कर्मचारी ने राष्ट्रपति जो बाइडन से इस्तीफा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बाइडन इस्तीफा देकर कमला हैरिस को देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनाएं। हैरिस की टीम के पूर्व संचार निदेशक जमाल सिमंस ने एक टॉक शो के दौरान यह सुझाव दिया। सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने कहा जो बाइडन अद्भुत रहे हैं लेकिन उन्हें एक आखिरी वादा पूरा करना चाहिए।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 11 Nov 2024 09:40 AM (IST)
Hero Image
बाइडन से की गई कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाने की अपील
पीटीआई, वॉशिंगटन। अमेरिका में कमला हैरिस के राष्ट्रपति चुनाव हार जाने से उन्हें समर्थन दे रहे लोग काफी निराश हैं। इस बीच अब कमला हैरिस की टीम के पूर्व कर्मचारी ने राष्ट्रपति जो बाइडन से इस्तीफा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बाइडन इस्तीफा देकर कमला हैरिस को देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनाएं। हालांकि यह कार्यकाल थोड़े ही समय के लिए होगा।

हैरिस की टीम के पूर्व संचार निदेशक जमाल सिमंस ने रविवार के टॉक शो के दौरान इसी तरह का सुझाव दिया। बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने कहा, "जो बाइडन अद्भुत रहे हैं, लेकिन उन्हें एक आखिरी वादा पूरा करना चाहिए और वक्त की नजाकत को समझते हुए बदलाव की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।''

'30 दिनों में राष्ट्रपति पद से दे सकते इस्तीफा'

पूर्व संचार निदेशक ने कहा, बाइडन अगले 30 दिनों में राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे सकते हैं, इसके बाद कमला हैरिस को संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति बना सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'इससे उन्हें छह जनवरी को अपनी हार के बाद होने वाले बदलावों की निगरानी करने से मुक्ति मिल जाएगी। और यह सुनिश्चित करेगा कि यह खबरों में छा जाए, एक ऐसे बिंदु पर जहां डेमोक्रेट्स को नाटक और पारदर्शिता सीखनी होगी और वे चीजें करनी होंगी जो जनता देखना चाहती है। यह हमारे लिए डेमोक्रेट्स के काम करने के तरीके के पूरे परिप्रेक्ष्य को बदलने का समय है।' एक सवाल के जवाब में सिमंस ने कहा कि यह सबसे अच्छी बात है जो बिडेन अब कर सकते हैं।

'बाइडन का आखिरी वादा होगा पूरा'

निदेशक ने आगे कहा, यह एक ऐसी बात है जो फिलहाल जो बाइडन के नियंत्रण में है। अगर उन्होंने ऐसा किया, इससे बाइडन का आखिरी वादा पूरा हो जाएगा और कमला हैरिस को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति बनने का मौका देगा। इससे डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। उसे हर चीज को दोबारा ब्रांड करना होगा।

यह भी पढ़ें: 'मैं तानाशाह लग सकता हूं', Donald Trump पहले ही दिन लेंगे बड़ा एक्शन; प्रवासियों पर कड़ा रुख समेत एजेंडे में ये है शामिल