US Election 2024: राष्ट्रपति पद की दौड़ में कमला हैरिस दे रही ट्रंप को कड़ी टक्कर, सामने आई सर्वे रिपोर्ट
US Election 2024 अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। बता दें कि 22 से 24 जुलाई तक आयोजित और गुरुवार को प्रकाशित न्यूयॉर्क टाइम्स/सिएना कॉलेज के पंजीकृत मतदाताओं के सर्वेक्षण में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प डेमोक्रेटिक अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से 48% से 46% आगे हैं।
एएफपी, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुद को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर कर अपना चुनाव अभियान समाप्त कर दिया है। अपनी जगह उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का डेमोक्रेट नामांकन के लिए समर्थन किया है।
वहीं, 22 से 24 जुलाई तक आयोजित और गुरुवार को प्रकाशित न्यूयॉर्क टाइम्स/सिएना कॉलेज के पंजीकृत मतदाताओं के सर्वेक्षण में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प डेमोक्रेटिक अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से 48% से 46% आगे हैं।
देश भर में 1,142 पंजीकृत मतदाताओं के सर्वेक्षण में 3.3 प्रतिशत अंकों की त्रुटि का अंतर था।
हैरिस चल रहीं थीं ट्रंप से आगे
राष्ट्रपति चुनाव से पहले रॉयटर्स/इप्सोस ने एक सर्वेक्षण किया है, जिसके अनुसार 44 फीसदी लोगों का मानना है कि जीत कमला हैरिस की होगी। वहीं, 42 फीसदी लोग ट्रंप के समर्थन में थे। ऐसे में हैरिस ने ट्रंप पर मामूली दो फीसदी अंकों से बढ़त बना ली है।
बाइडन के दौड़ से बाहर होने के बाद हुआ सर्वे
रॉयटर्स/इप्सोस के पोल में कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर दो प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। यह पोल जो बाइडन के राष्ट्रपति चुनावी अभियान से हटने की घोषणा के बाद सोमवार और मंगलवार को किया गया।इससे पहले रविवार को राष्ट्रपति बाइडन ने सभी को चौंकाते हुए चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी। 27 जून को डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस में खराब प्रदर्शन के बाद उनके ऊपर लगातार चुनाव न लड़ने का दबाव बना हुआ था।