'मैं चुप नहीं बैठूंगी' गाजा में इजरायल के लगातार हमलों पर कमला हैरिस की PM नेतन्याहू को दो टूक
Kamala Harris meets Benjamin Netanyahu अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने इजरयाली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कमला हैरिस ने बेंजामिन नेतन्याहू के सामने गाजा में फंसे लोगों को मुद्दा उठाया। उन्हें पीएम नेतन्याहू को दो टूक सुनाते हुए कहा कि गाजा में मासूमों की हत्या पर वह चुप नहीं रहेंगी। उन्होंने नेतन्याहू से कहा कि बातचीत के जरिए तत्काल युद्धविराम की जरूरत है।
एएनआई, वॉशिंगटन। Israel Hamas War। इजरायल हमास युद्ध के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है। खराब स्वास्थ्य की वजह से 81 वर्षीय जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उनकी जगह कमला हैरिस (Kamala Harris) बतौर राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देंगी।
इसी बीच गुरुवार को कमला हैरिस ने इजरयाली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कमला हैरिस ने बेंजामिन नेतन्याहू के सामने गाजा में फंसे लोगों को मुद्दा उठाया। उन्हें पीएम नेतन्याहू को दो टूक सुनाते हुए कहा कि गाजा में मासूमों की हत्या पर वह चुप नहीं रहेंगी। उन्होंने नेतन्याहू से कहा कि बातचीत के जरिए तत्काल युद्धविराम की जरूरत है।
मैंने हमास के परिवारजनों से मुलाकात की: कमला हैरिस
कमला हैरिस ने कहा कि गाजा में लाखों लोग भूखमरी के शिकार हैं। कमला हैरिस ने आगे कहा, मैंने हमास के बंधकों के परिवारजनों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि वे अकेले नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो गाजा में लोगों की दिक्कतों को लेकर चुप नहीं रहेंगी।