Move to Jagran APP

ट्रंप का 100 दिन का एजेंडा: अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकालने का प्लान, भारी टैरिफ लगाने की तैयारी; चीन की बढ़ाएंगे टेंशन

Donald Trump 100 Day Agenda डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में अपनी नीतियों को आक्रामकता से लागू करेंगे। विदेश नीति व्यापार निर्वासन पर उनका रुख सख्त रहेगा। अमेरिका को प्राथमिकता देने वाली विदेश नीति को ट्रंप अपनाएंगे। इससे दुनिया में ट्रेड वार शुरू होने की आशंका है। ट्रंप की टीम ने उनके 100 दिन के एजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया है।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Fri, 08 Nov 2024 12:19 PM (IST)
Hero Image
डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीता। ( फोटो- रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीता है। वे जनवरी महीने में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने अपनी चुनावी रैलियों में 100 दिन का प्लान साझा किया। दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में ट्रंप अपनी आक्रामक नीतियों को लागू करेंगे। वे जो बाइडन प्रशासन के कई फैसलों को पलटने की तैयारी में हैं। अर्थव्यवस्था, विदेश नीति और महंगाई को लेकर ट्रंप बड़ा फैसला लेंगे।

ट्रंप के प्लान में प्रवासियों का बड़े पैमाने पर निर्वासन, विदेशी वस्तुओं पर भारी टैरिफ शामिल है। डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी इन दिनों आदेश तैयार करने में व्यस्त हैं। यह आदेश ट्रंप के 100 दिन के एजेंडे को पूरा करने में मदद करेंगे।

सामूहिक निर्वासन पर काम

डोनाल्ड ट्रंप सबसे पहले आव्रजन और उर्जा नीति में बदलाव करेंगे। ट्रंप ने भारी संख्या में अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकालने का वादा किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रंप सबसे पहले इसी पर काम करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप 2015 से ही आव्रजन पर सख्त रुख अपनाए हुए हैं।

उन्होंने अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले 13 मिलियन से अधिक अप्रवासियों को सामूहिक रूप से निर्वासित करने की बात कही है। आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों को ट्रंप सबसे पहले डिपोर्ट करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको के साथ लगने वाली अमेरिकी सीमा को भी बंद करेंगे।

ऊर्जा कीमतों पर नियंत्रण

ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान में ऊर्जा कीमतों को 50 फीसदी कम करने का वादा किया है। 100 दिन के एजेंडे में ट्रंप ऊर्जा और जलवायु जैसे मुद्दों पर काम करेंगे। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान “ड्रिल, बेबी, ड्रिल” का नारा दिया है। इसका मतलब यह है कि वे तेल उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

ट्रंप बाइडन के पर्यावरण नियमों को पलटने की भी तैयारी में है। ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि अमेरिकी ऑटोवर्कर्स पर अत्याचार करने वाली हर बाइडन नीति को वापस लेंगे। इसके अलावा बाइडन की जलवायु नीति को भी खत्म करेंगे। वे जलवायु सब्सिडी को खत्म करने की तैयारी में है। इसके आलावा तेल, गैस और कोयला उत्पादकों को टैक्स में छूट देंगे ताकि अमेरिकी बाजार में ईंधन की कीमतों में कमी लाई जा सके।

आक्रामक विदेश नीति

ट्रंप ने अपने 100 दिन के एजेंडे में अमेरिका को प्राथमिकता देने वाली विदेश नीति लागू करने की बात कही है। ट्रंप ने यह भी कहा कि पदभार ग्रहण करने से पहले ही रूस और यूक्रेन का युद्ध समाप्त कर देंगे। हालांकि यह आने वाला समय ही बताएगा। मगर ट्रंप यूक्रेन को आर्थिक मदद देने के पक्ष में नहीं हैं।

ट्रंप नाटो में आर्थिक सहयोग नहीं देने वाले देशों को भी धमकी दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई देश पर्याप्त राशि का योगदान नहीं देता है तो अमेरिका उसकी रक्षा नहीं करेगा। ट्रंप इस दिशा में भी कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।

बाइडन के फैसलों को पलटना

ट्रंप के 100 दिन के एजेंडे में बाइडन के कई फैसलों को पलटना शामिल है। वह ट्रांसजेंडर युवाओं की सुरक्षा को वापस लेंगे। कहा जा रहा है कि ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल की अधूरी योजनाओं पर काम करना दोबारा शुरू करेंगे। ट्रंप ने वैक्सीन अनिवार्यता को बढ़ावा देने वाले स्कूलों के लिए संघीय निधि में कटौती की भी धमकी दी है।

जैक स्मिथ पर एक्शन

ट्रंप अपने 100 दिन में विशेष वकील जैक स्मिथ को बर्खास्त करने की बात कही है। जैक ने ट्रंप के खिलाफ दो मामले दाखिल किए थे। ट्रंप ने इस मामले में शामिल अन्य न्यायाधीशों और अभियोजकों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी है।

शुरू कर सकते हैं ट्रेड वार

डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगाने का एलान किया है। उनकी योजना के मुताबिक सभी चीनी वस्तुओं पर 60 फीसदी और मेक्सिको से आने वाले सामान पर 25 से 200 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाने की बात कही है। अगर ऐसा हुआ तो दुनिया में ट्रेड वार शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 'अगले चुनाव में ट्रूडो की विदाई तय', एलन मस्क ने की कनाडा के PM पर भविष्यवाणी; इस नेता को मूर्ख बताया

यह भी पढ़ें: कौन हैं सूसी विल्स, जो बनीं व्हाइट हाउस की पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ? पर्दे के पीछे से ट्रंप को दिलाई जीत