Artemis Launching: तीसरी बार टली अर्टेमिस की लांचिंग, अमेरिका के चंद्र अभियान को बड़ा झटका
Artemis Launching अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शनिवार कहा कि खराब मौसम के चलते अर्टेमिस की लांचिंग को एक बार फिर टालना पड़ा है। इससे पहले तकनीकी खामी के चलते अर्टेमिस की लांचिंग दो बार टल चुकी है।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Sun, 25 Sep 2022 04:30 AM (IST)
वाशिंगटन, रायटर: अमेरिका के चंद्र अभियान को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शनिवार कहा कि खराब मौसम के चलते अर्टेमिस की लांचिंग को एक बार फिर टालना पड़ा है। इससे पहले तकनीकी खामी के चलते अर्टेमिस की लांचिंग दो बार टल चुकी है।
तूफान के चलते टाला गया अर्टेमिस के प्रक्षेपण
फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से 27 सितंबर को मानवरित चंद्र अभियान के पहले चरण में अर्टेमिस को लांच किया जाना था। इसके जरिये नासा राकेट और केप्सूल को चंद्रमा पर भेजने वाला था। लेकिन ट्रापिकल तूफान इयान के अगले हफ्ते फ्लोरिडा से टकराने की आशंका है। अटलांटिक महासागर में पैदा हुए इस तूफान के तट के करीब आते-आते चक्रवात में बदलने की आशंका भी जताई जा रही है। इसके चलते नासा को अर्टेमिस के प्रक्षेपण को टालना पड़ा है।