Move to Jagran APP

Los Angeles: लॉस एंजेलिस गोलीबारी के संदिग्ध के बारे में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, गोली मारकर की थी खुदकुशी

लॉस एंजेलिस गोलीबारी के मृतक संदिग्ध के बारे में पुलिस पता लगा रही है कि आखिर उसने मोंटेरे पार्क में सामूहिक गोलीबारी की घटना को क्यों अंजाम दिया। पुलिस ने सोमवार को 72 वर्षीय संदिग्ध के अतीत और क्लब के साथ उनके संबंधों की जांच की।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 24 Jan 2023 03:13 AM (IST)
Hero Image
लॉस एंजेलिस गोलीबारी के संदिग्ध के बारे में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग (फोटो एपी)
कैलिफोर्निया, एजेंसी। कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजेलिस के पूर्व में स्थित मोंटेरे पार्क में सामूहिक गोलीबारी के संदिग्ध 72 वर्षीय शख्स ने पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली। लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि संदिग्ध की पहचान हू कैन ट्रान के रूप में की गई है।

मृतक के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर अब पुलिस मृतक संदिग्ध के बारे में पता लगा रही है कि आखिर उसने मोंटेरे पार्क में सामूहिक गोलीबारी की घटना को क्यों अंजाम दिया। पुलिस ने सोमवार को 72 वर्षीय संदिग्ध के अतीत और क्लब के साथ उनके संबंधों की जांच की।

पुलिस को जांच में मिले अहम सुराग

पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि मृतक हू कैन ट्रान इस महीने दो बार अपने शहर हेमेट में पुलिस के पास गया था और आरोप लगाया था कि वह लॉस एजेंलिस क्षेत्र में कुछ परिवार के सदस्यों द्वारा धोखाधड़ी, चोरी और जहर का शिकार हुआ था। ट्रान ने कहा था कि वह दस्तावेज के साथ पुलिस के पास आएगा, लेकिन वह कभी नहीं आया।

2001 में हुई थी मृतक की शादी

लॉस एंजेलिस सुपीरियर कोर्ट के रिकॉर्ड बताते हैं कि ट्रान की शादी 2001 में हुई थी और पांच साल बाद उनका तलाक हो गया था। उन दोनों के बीच तलाक की वजह ये थी कि उनके बीच कोई मेल नहीं हो सकता था। बता दें कि दंपति के बच्चे भी नहीं थे और उनके पास कोई संपत्ति भी नहीं है। इस बीच पुलिस ने रविवार रात उसके घर की तलाशी भी ली। रेयेस ने कहा कि हेमेट पुलिस के पास ट्रान से जुड़ी किसी भी घटना का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है।

11 लोगों ने गवाई हमले में जान

इस बीच, स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। घायल हुए 10 लोगों में से एक की मौत हो गई है। हालांकि, मृतक के बारे में ज्यादा जानकारी का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में सामूहिक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें 10 लोगों की जान गई थी। फिलहाल मृतकों की संख्या बढ़ गई है।

Los Angeles shooting: लॉस एंजेलिस गोलीबारी के संदिग्ध ने खुद को वैन में मारी गोली, 10 लोगों ने गंवाई थी जान