Move to Jagran APP

अमेरिकी अखबार लॉस एंजिल्स टाइम्स ने पूरे संपादकीय बोर्ड को निकाला, कमला हैरिस को समर्थन न देने पर हुआ था विवाद

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को समर्थन न देने पर अमेरिकी अखबार लॉस एंजिल्स टाइम्स के मालिक और संपादकीय बोर्ड के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि अब मालिक ने पूरे संपादकीय बोर्ड को बाहर निकाल दिया है और एलान किया है कि वह नई टीम लेकर आएंगे। पढ़ें क्या है पूरा मामला।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Sat, 16 Nov 2024 12:01 AM (IST)
Hero Image
अखबार के मालिक ने पूरे संपादकीय बोर्ड को निकाल दिया है। (File Image)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका स्थित मीडिया संगठन लॉस एंजिल्स टाइम्स ने अपने पूरे संपादकीय बोर्ड को निकाल दिया है। अखबार के मालिक पैट्रिक सून-श्योंग ने अब एक नई टीम लाने की योजना की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि न्यूजरूम में आंतरिक तनाव के बाद यह कदम उठाया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तनाव अखबार द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन न करने के फैसले के बाद पैदा हुआ था। इस फैसले को लेकर कथित तौर पर न्यूजरूम के भीतर विवाद हुआ था। जानकारी के मुताबिक विवाद तब शुरू हुआ, जब LA Times के संपादकीय बोर्ड ने 2024 के अमेरिकी चुनाव में किसी उम्मीदवार, विशेष रूप से कमला हैरिस को समर्थन न देने का निर्णय लिया।

मालिक ने किया फैसले का बचाव

बताया जा रहा है कि इस निर्णय को सभी बोर्ड सदस्यों ने अच्छी तरह से स्वीकार नहीं किया और कुछ ने इसके विरोध में इस्तीफा दे दिया। वहीं अखबार के मालिक सून-श्योंग ने पूरे संपादकीय बोर्ड को निकाले जाने के फैसले का बचाव किया है और कहा कि उनका उद्देश्य एक ऐसा अखबार बनाना है, जो निष्पक्ष और संतुलित हो, जिसका उद्देश्य राजनीतिक दृष्टिकोणों के व्यापक स्पेक्ट्रम का प्रतिनिधित्व करना हो।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमें गर्व है कि हमने अपने एक पाठक का यह पत्र एक्स पर पोस्ट किया है। जब राष्ट्रपति ने अमेरिकियों के बहुमत का वोट जीत लिया है तो सभी की आवाज़ सुनी जानी चाहिए। राय सिर्फ यही होती है। मैं अपने अख़बार और मीडिया को निष्पक्ष और संतुलित बनाने की दिशा में काम करूंगा, ताकि सभी की आवाज सुनी जाए और हम हर अमेरिकी के विचारों का सम्मानपूर्वक आदान-प्रदान कर सकें। लेफ्ट से राइट और सेंटर तक। जल्द ही आ रहा है एक नया संपादकीय बोर्ड। एक मजबूत लोकतंत्र के लिए मीडिया में भरोसा बहुत ज़रूरी है।'

बोर्ड को दोषी ठहराने का आरोप

जानकारी के अनुसार लॉस एंजिल्स टाइम्स मीडिया गिल्ड, जो अखबार के कई कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है, ने इस स्थिति में उनकी भूमिका के लिए सून-शियॉन्ग की तीखी आलोचना की। गिल्ड ने सून-शियॉन्ग पर समर्थन की कमी के लिए संपादकीय बोर्ड को "दोषी ठहराने" का आरोप लगाया।