Hawaii: 38 साल में पहली बार दुनिया के सबसे बड़े ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट, घरों को छोड़ने की दी गई चेतावनी
Mauna Lao volcano erupts हवाई के मौनालाओ में स्थित ज्वालामुखी में विस्फोट होना शुरू हो गया है। इस विस्फोट से राख और मलबा आसपास के इलाकों में गिर रहा है। बता दें कि 38 साल में पहली बार ज्वालामुखी में इतनी तेज विस्फोट हुआ है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 29 Nov 2022 09:36 AM (IST)
हवाई, एजेंसी। Mauna Lao volcano erupts in Hawaii: हवाई के मौनालाओ में स्थित ज्वालामुखी में विस्फोट होना शुरू हो गया है। इस विस्फोट से राख और मलबा आसपास के इलाकों में गिर रहा है। बता दें कि ज्वालामुखी विस्फोट 27 नवंबर को देर रात बिग द्वीप पर ज्वालामुखी के शिखर काल्डेरा में शुरू हुआ था। 38 साल में पहली बार ज्वालामुखी में इतनी तेज विस्फोट हुआ है।
अधिकारियों ने हवाई के बिग द्विप पर रहने वाले लोगों को सबसे खराब स्थिति में तैयार रहने की चेतावनी दी है। बता दें कि ज्वालामुखी के शिखर पर हाल में बार-बार भूकंप आने के बाद से विस्फोट शुरू हुआ। इससे पहले वर्ष 1984 में ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था।
घरों को छोड़ने की दी चेतावनी
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने 28 नवंबर को बताया था कि लावा शिखर तक ही सीमित था और इससे आसपास रहने वाले लोगों को कोई खतरा नहीं है। लेकिन विस्फोट के बाद से बिग आइलैंड पर लगभग 20 लाख लोगों को चेतावनी दी गई है कि विस्फोट होने से ज्वालामुखी बहुत गतिशील हो सकता है और लावा प्रवाह का स्थान तेज गति से बदल सकता है।अधिकारियों ने आइलैंड में रह रहे निवासियों को चेताया है कि अगर लावा का प्रवाह आबादी वाले क्षेत्रों की ओर बढ़ने लगे तो वो जल्द से जल्द अपने घरों को खाली करने के लिए तैयार रहे। लावा से पैदा होने वाले खतरों को देखते हुए निवासियों को ज्वालामुखी के आसपास के इलाको से बिल्कुल दूर रहने की सलाह दी गई है।
भारत-ब्रिटेन के बीच जल्द होंगे व्यापारिक रिश्ते, ब्रिटिश पीएम सुनक ने FTA को लेकर दोहराई अपनी प्रतिबद्धता
ज्वालामुखी से निकल रही हानिकारक गैसें
हवाई के मौनालाओ में स्थित ज्वालामुखी में विस्फोट होने के बाद से उसमें से सल्फर डाइऑक्साइड गैसें निकल रही है जो कि लोगों के लिए बहुत ही हानिकारक हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. लिब्बी चार ने कहा कि बिग आइलैंड पर हवा की गुणवत्ता आमतौर पर अभी अच्छी है, लेकिन अधिकारी इसकी सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहे हैं। होन ने कहा कि विस्फोट के रहने तक हवा की गुणवत्ता खराब हो सकती है।
ज्वालामुखी गांव में रहने वाले लाइफलॉन्ग बिग आइलैंड निवासी बॉबी कैमारा ने कहा कि पूरे द्वीप में हर किसी को विस्फोट पर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने जीवनकाल में तीन मौनालाओ विस्फोट देखे हैं।