Move to Jagran APP

इस कंपनी का बर्गर खाने से शख्स की मौत, 49 लोग भी हुए बीमार; भारत में भी हैं सैकड़ों आउटलेट

McDonald burger मैकडानल्ड्स क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर खाने से फैले ई. कोली संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों बीमार हो गए। मामला अमेरिका का है। अधिकारियों का कहना है कि मैकडानल्ड्स के सबसे लोकप्रिय मेनू आइटमों में से एक से जुड़े ई कोली के प्रकोप ने 49 लोगों को बीमार कर दिया है और 10 को अस्पताल भेजना पड़ा।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Wed, 23 Oct 2024 05:29 PM (IST)
Hero Image
McDonald burger बर्गर खाने से लोग बीमार।
रायटर, वाशिंगटन। अमेरिका के 10 राज्यों में मैकडानल्ड्स क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर खाने से फैले ई. कोली संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों बीमार हो गए। अमेरिकी रोग नियंत्रण केंद्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

अधिकारियों का कहना है कि मैकडानल्ड्स के सबसे लोकप्रिय मेनू आइटमों में से एक से जुड़े ई कोली के प्रकोप ने 49 लोगों को बीमार कर दिया है और 10 को अस्पताल भेजना पड़ा।

कोलोरेडो और नेब्रास्का से ज्यादातर केस

अधिकांश बीमार पड़ने वालों की संख्या कोलोरेडो और नेब्रास्का से है। इसमें शामिल स्ट्रेन ई. कोली ओ157:एच7 है, जो गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। यह 1993 के प्रकोप का कारण था, जिसमें जैक इन द बाक्स रेस्तरां में अधपके हैमबर्गर खाने वाले चार बच्चों की मौत हो गई थी।

ई कोली बैक्टीरिया का एक समूह है जो पेट, मूत्र पथ और शरीर के अन्य भागों में संक्रमण पैदा कर सकता है। ज्यादातर समय यह आपको नुकसान पहुंचाए बिना आंत में रह सकता है, लेकिन कुछ स्ट्रेन के कारण दस्त, उल्टी और बुखार हो सकता है।

मैकडानल्ड्स में खाया था बर्गर

अमेरिकी रोग नियंत्रण केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान बीमार लोगों से जब पूछताछ की गई, तो सभी ने बताया कि बीमार होने से पहले उन्होंने मैकडानल्ड्स में खाया था। खासकर क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर का अधिकांश लोगों ने जिक्र किया।

प्रमुख कारण का नहीं चला पता

हालांकि, बीमार होने के पीछे के प्रमुख घटक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन जांचकर्ताओं का विशेष ध्यान कटे हुए प्याज और बीफ पैटीज पर है। मैकडानल्ड्स ने प्रभावित राज्यों से इन दोनों चीजों को हटा लिया है।