Move to Jagran APP

मिस यूएसए और मिस टीन यूएसए ने लौटाए अपने खिताब, दोनों महिलाओं ने इंस्टाग्राम पर की घोषणा

मिस यूएसए नोएलिया वोइगट और मिस टीन यूएसए उमा सोफिया श्रीवास्तव ने अपने-अपने खिताब लौटा दिए हैं। सोफिया ने बुधवार को वहीं नोएलिया वोइगट ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर खिताब लौटाने की घोषणा की है। उनके इस कदम से मिस यूएसए संगठन को तगड़ा झटका लगा है। इस संगठन में और अधिक पारदर्शिता की मांग इंटरनेट मीडिया पर की जा रही है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 12 May 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
मिस यूएसए और मिस टीन यूएसए ने लौटाए अपने खिताब
एपी, न्यूयार्क। मिस यूएसए नोएलिया वोइगट और मिस टीन यूएसए उमा सोफिया श्रीवास्तव ने अपने-अपने खिताब लौटा दिए हैं। सोफिया ने बुधवार को वहीं नोएलिया वोइगट ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर खिताब लौटाने की घोषणा की है। उनके इस कदम से मिस यूएसए संगठन को तगड़ा झटका लगा है। इस संगठन में और अधिक पारदर्शिता की मांग इंटरनेट मीडिया पर की जा रही है।

इंस्टाग्राम पर लिखी ये बात

उमा सोफिया श्रीवास्तव ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में कहा, मुझे लगता है कि मेरे व्यक्तिगत मूल्य अब संगठन की दिशा के साथ पूरी तरह से मेल नहीं खाते हैं। उमा को पिछले सितंबर में ताज पहनाया गया था।

वहीं नोएलिया वोइगट ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मिस यूएसए का खिताब लौटाया। वोइगट को सितंबर 2023 में मिस यूएसए का ताज पहनाया गया था।

नई मिस यूएसए की ताजपोशी घोषणा जल्द की जाएगी

उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, यह खिताब छोड़ना बहुत कठिन निर्णय था। मुझे अहसास है कि यह कई लोगों के लिए बड़ा झटका हो सकता है। अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत से कभी समझौता न करें। मिस यूएसए संगठन ने कहा कि जल्द ही नई मिस यूएसए की ताजपोशी की घोषणा की जाएगी।