Mississippi Storms: मिसिसिपी में विनाशकारी बवंडर ने मचाई तबाही, अब तक 23 लोगों की मौत; बचाव अभियान जारी
Mississippi Storms अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्य मिसिसिपी में 24 मार्च की देर रात विनाशकारी बवंडर और तेज आंधी चली। एबीसी न्यूज ने शनिवार को स्थानीय और संघीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस तबाही में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sat, 25 Mar 2023 05:26 PM (IST)
मिसीसिपी, एजेंसी। Mississippi Storms: अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्य मिसिसिपी में 24 मार्च की देर रात विनाशकारी बवंडर और तेज आंधी चली। एबीसी न्यूज ने शनिवार को स्थानीय और संघीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस तबाही में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है।
राहत और बचाव अभियान जारी
रिपोर्ट में मिसिसिपी की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के हवाले से कहा कि शार्की और हम्फ्रीज काउंटी में खोज और बचाव अभियान जारी है। पूरे राज्य में बवंडर आने की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि शार्की काउंटी में 13 लोगों की मौत हो गई है। कोरोनर एंजेलिया ईस्टन ने एबीसी न्यूज को बताया कि मृतकों के उम्र की पुष्टि नहीं हो सकी है। कोरोनर एलन गुरली ने कहा कि मोनरो काउंटी में दो और लोगों की मौत हुई है।
24 मार्च की देर रात आया आंधी-तूफान
24 मार्च की देर रात राज्य में आंधी-तूफान आया और लगभग 8 बजकर 50 मिनट बजे एक बवंडर की सूचना मिली। यूनाइटेड काजुन नेवी के अध्यक्ष टॉड टेरेल ने एबीसी न्यूज के साथ एक फोन साक्षात्कार में कहा कि मिसिसिपी के टाउन रोलिंग फोर्क तूफान में सबसे ज्यादा तबाह हुआ है। NWS अधिकारी ने कहा कि बाद में रोलिंग फोर्क से लगभग 100 मील उत्तर-पूर्व में विनोना शहर के लिए एक बवंडर आपातकालीन अलर्ट जारी किया गया।10 लाख से अधिक घरों में छाया अंधेरा
PowerOutage.us के आंकड़ों के अनुसार, तूफान से प्रभावित राज्यों में 1.4 मिलियन से अधिक घरों और उद्योगों में बिजली नहीं थी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सर्दियों के महीनों में दक्षिणी अमेरिका में अक्सर हिंसक तूफान आते हैं, क्योंकि मैक्सिको की खाड़ी से गर्म, नम हवा ऊपर आती है और ठंडी हवा से टकराती है।