Move to Jagran APP

America: टेक्सास में जूनटींथ समारोह में पसरा मातम, दो गुटों में झड़प के दौरान हुई गोलीबारी; दो की मौत और छह घायल

US Shooting News अमेरिका से एक बार फिर गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। यह गोली बारी टेक्सास शहर के राउंड रॉक इलाके की है। यह गोलीबारी जूनटींथ उत्सव के दौरान की गई जब दो समूहों के बीच विवाद शुरू हुआ और फिर गोलीबारी शुरू हो गई। हमलवारों ने कई राउंड गोलियां चलाईं जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Mon, 17 Jun 2024 08:42 AM (IST)
Hero Image
टेक्सास के एक पार्क में हुई गोलीबारी (प्रतिकात्मक फोटो)
एपी, टेक्सास। अमेरिका में टेक्सास के राउंड रॉक इलाके के ओल्ड सेटलर्स पार्क में गोलीबारी की घटना हुई है।शनिवार की रात को उस समय गोलीबारी शुरू हो गई जब लोग जूनटींथ उत्सव में भाग ले रहे थे। उत्सव के दौरान दो गुटों में लड़ाई शुरू हो गई और अचानक गोलीबारी की गई।

हमलावर ने भीड़ पर भी गोली चलाई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस गोलीबारी में दो बच्चे समेत कम से कम छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों की हालत गंभीर है। 

पुलिस कर रही है मामले की जांच 

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ितों को ऑस्टिन से लगभग 19 मील (30 किलोमीटर) उत्तर में राउंड रॉक के ओल्ड सेटलर्स पार्क में जूनटीनथ समारोह के दौरान शनिवार रात 11 बजे से कुछ समय पहले गोली मारी गई। यह घटना टेक्सास के एक पार्क में हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। राउंड रॉक पुलिस विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं।

संगीत कार्यक्रम के दौरान चली गोली 

राउंड रॉक पुलिस प्रमुख एलन बैंक्स ने घटनास्थल पर एक समाचार सम्मेलन के दौरान कहा कि उत्सव में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान दो समूहों के बीच विवाद शुरू हुआ और किसी ने गोलीबारी शुरू कर दी। एलन ने कहा कि घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई जो इस लड़ाई में शामिल नहीं थे।

यह भी पढ़ें- Khalistan समर्थक आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश में बड़ा अपडेट, आरोपी निखिल गुप्ता का हुआ प्रत्यर्पण; चेक गणराज्य से अमेरिका लाया गया