NASA ने मुस्कुराते हुए 'सूरज' की मनमोहक फोटो की जारी, ट्वीट कर कहा- Say cheese !
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार पराबैंगनी प्रकाश में दिखाई देने वाले सूर्य पर कोरोनल होल या काले धब्बे तापमान के अंतर के कारण होते हैं। ये वह क्षेत्र भी हैं जहां सूर्य की तेज सौर हवा अंतरिक्ष में फैल जाती हैं। (फोटो सोर्स NASA)
By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Mon, 31 Oct 2022 08:17 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। क्या आपने कभी कल्पना की है कि सूरज (Sun) भी मुस्कुरा सकता है? यह कोई अनुमान नहीं है बल्कि एक सच है। सूरज भी मुस्कुरा सकता है। हाल ही में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने सूरज की ऐसी फोटो जारी की है। जिसमें वह मुस्कुराता हुआ दिख रहा है।
नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने पाया कि सूर्य का एटमोस्फियर एक चेहरे की तरह दिखाई देता है। यह मुस्कुराते हुए चेहरे जैसा दिख रहा है।
नासा ने ट्वीट कर कहा, Say cheese!
नासा ने ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ' से चीज! (Say cheese),साथ ही कहा कि नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूरज को "मुस्कुराते हुए कैप्चर किया है।' पराबैंगनी प्रकाश में देखे जाने पर सूर्य पर इन काले धब्बों को कोरोनल होल के रूप में जाना जाता है। यह वह क्षेत्र हैं जहां अंतरिक्ष में तेज सौर हवाएं चलती हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार पराबैंगनी प्रकाश में दिखाई देने वाले सूर्य पर कोरोनल होल या काले धब्बे तापमान के अंतर के कारण होते हैं। ये वह क्षेत्र भी हैं जहां सूर्य की तेज सौर हवा अंतरिक्ष में फैल जाती हैं। यह सूर्य की मुस्कराहट की तरह दिखाई देती हैं।
यह भी पढ़ें : फिलीपींस में आए तूफान 'Nalgae' से मरने वालों की संख्या 100 के करीब, 69 घायल; 63 हुए लापता