NASA Halloween Picture: हैलोवीन पर नासा ने शेयर की अंतरिक्ष की डरावनी तस्वीर, कहा- इसके चंगुल से बचना नामुमकिन
NASA Halloween Picture हैलोवीन पर लोगों को डराने के लिए नासा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जो अंतरिक्ष की है और काफी डरावनी है। इस फोटो को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलिस्कोप जेम्स वेब से खींचा गया है।
By Mahen KhannaEdited By: Updated: Mon, 31 Oct 2022 08:13 AM (IST)
वाशिंगटन, आनलाइन डेस्क। दुनियाभर में इस समय हैलोवीन की चर्चा तेज है। सब लोग अलग-अलग और डरावने भेष में खुद को सजाकर डराने की कोशिश में है। अब इस कड़ी में नासा भी जुड़ गया है। हैलोवीन पर लोगों को डराने के लिए नासा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलिस्कोप जेम्स वेब से खींचा गया है। फोटो में अंतरिक्ष में मौजूद धूल और संरचनाएं दिखाई दे रही हैं जिन्हें पिलर्स ऑफ क्रिएशन भी कहा जाता है। इस फोटो में दिख रही धूल काफी डरावनी लग रही है जिसको लेकर नासा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है-'आप इसके चंगुल से बच नहीं सकते।'
काफी विशाल है तस्वीर, लग रही डरावनी
बता दें कि जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप की मदद से ली गई तस्वीर में ईगल नेबुला में 6500 प्रकाश वर्ष दूर स्थित पिलर्स ऑफ क्रिएशन के गहरे हिस्से को दिखाया गया है। इससे पिछले हफ्ते भी इस टेलिस्कोप ने पिलर्स ऑफ क्रिएशन की एक चमकदार फोटो खींची थी। ये संरचनाएं जितनी तस्वीरों में विशाल दिखती हैं उससे कहीं ज्यादा ये असल में होती है। इसकी लंबाई 5 प्रकाश पर्व के करीब होती है।
अंतरिक्ष में उड़ती धूल लग रही भूत जैसी
जेम्स वेब टेलिस्कोप की मदद से ली गई नई तस्वीर में अंतरिक्ष की उड़ती हुई ग्रे धूल दिख रही है। इसकी शेप को देखकर कोई भी डर सकता है। फोटो में ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे किसी भूत परेत की फोटो हो। बता दें कि इश टेलिस्तकोप द्वारा पहली बार 1995 में और फिर 2014 में हबल स्पेस टेलिस्कोप ने फोटो ली थी।यह भी पढ़ें- NASA ने मुस्कुराते हुए 'सूरज' की मनमोहक फोटो की जारी, ट्वीट कर कहा- Say cheese