Move to Jagran APP

NASA के ओरियन अंतरिक्ष यान ने करीब से की चंद्रमा की परिक्रमा

नासा के अनुसार आर्टेमिस-1 मिशन के तहत ओरियन ने छठे दिन दूर स्थित प्रतिकूल कक्षा में प्रवेश के लिए जरूरी सहायक इंजन का इस्तेमाल करते हुए पहले मैनोवर (कलाबाजी) के साथ चौथे कक्षीय प्रक्षेप पथ को पूरा किया।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Wed, 23 Nov 2022 04:55 PM (IST)
Hero Image
चंद्रमा की सतह के 130 किलोमीटर के दायरे में पहली परिक्रमा रही सफल
वाशिंगटन, आइएएनएस। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के ओरियन अंतरिक्ष यान ने पहली बार चंद्रमा की सतह के 130 किलोमीटर के दायरे में परिक्रमा पूरी की। नासा के अनुसार, आर्टेमिस-1 मिशन के तहत ओरियन ने छठे दिन दूर स्थित प्रतिकूल कक्षा में प्रवेश के लिए जरूरी सहायक इंजन का इस्तेमाल करते हुए पहले मैनोवर (कलाबाजी) के साथ चौथे कक्षीय प्रक्षेप पथ को पूरा किया। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि ओरियन अंतरिक्ष यान ने चंद्रमा के सबसे करीब से परिक्रमा (फ्लाईबाई) 21 नवंबर को पूरी की।

आर्टेमिस-1 मिशन के प्रबंधक माइस सराफिन के अनुसार, 'हमने जैसी योजना की थी, मिशन उसी तरह आगे बढ़ रहा है। प्रणालियां, परिचालन टीम व ओरियन अंतरिक्ष यान अपेक्षा से बेहतर काम कर रहे हैं। हमें इस गहरे अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले यान से नई जानकारियां हासिल हो रही हैं।' ओरियन शुक्रवार को दूसरे मैनोवर के साथ चंद्रामा से दूर स्थित प्रतिकूल कक्ष में प्रवेश करेगा, जिसे डिस्टेंट रेट्रोग्रेड आर्बिट इंसर्शन बर्न कहा जाता है। यह एक उच्च स्थिर कक्ष है, जहां टिके रहने के लिए बहुत कम ईंधन की जरूरत होती है। इसमें पृथ्वी से बाहर के वातावरण में रहने की ओरियन की क्षमता का भी परीक्षण होगा।

Video: NASA DART Mission: पृथ्वी को बचाने का नासा का मिशन सफल, Asteroid से टकराया Spacecraft

अपोलो-13 के रिकार्ड को पार करते हुए ओरियन 25 नवंबर को चंद्रमा से सबसे दूर बिंदु पर लगभग 92,194 किलोमीटर की यात्रा करेगा। आर्टेमिस-1 नासा के स्पेस लांच सिस्टम (एसएलएस) का पहला एकीकृत फ्लाइट टेस्ट है, जिसके जरिय मानवरहित अंतरिक्ष यान ओरियन को अंतरिक्ष में भेजा गया है। वर्ष 1972 में अपोलो मिशन की समाप्ति के बाद नासा ने पहली बार वर्ष 2025 में चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने की योजना की है।

ये भी पढें: US अंतरिक्ष यान X-37B धरती पर लौटा, नासा ने इस मिशन पर डाला पर्दा, नहीं दी सटीक जानकारी

Fact Check story: न्यूयॉर्क सिटी की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर 2015 में डिस्प्ले हुई थी देवी काली की तस्वीर