Move to Jagran APP

NASA: नासा ने 9/11 के हमले को किया याद, World Trade Center से उठ रहे धुएं की तस्वीरें की साझा

NASA ने रविवार देर रात एक बयान में कहा कि जैसे ही उन्हें हमलों के बारे में पता चला उन्होंने तस्वीरों में घटना का दस्तावेजीकरण करना शुरू कर दिया क्योंकि स्टेशन न्यूयार्क शहर के क्षेत्र में उड़ रहा था। उन्होंने घटना के बाद अविश्वसनीय छवियों को कैप्चर किया।

By Shashank MishraEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 04:55 PM (IST)
Hero Image
NASA ने आईएसएस से 2001 में हुए 9/11 के आतंकवादी हमले की तस्वीरें साझा की हैं।
वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से 2001 में हुए 9/11 के आतंकवादी हमले की तस्वीरें साझा की हैं। अभियान 3 कमांडर फ्रैंक कल्बर्टसन हमलों के समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर सवार थे, और चालक दल में एकमात्र अमेरिकी थे। जैसे ही उन्हें हमलों के बारे में पता चला, उन्होंने तस्वीरों में घटना का दस्तावेजीकरण करना शुरू कर दिया था क्योंकि स्टेशन न्यूयार्क शहर के ऊपर से उड़ रहा था।

नासा ने रविवार देर रात जारी अपने बयान में कहा है कि उस समय फ्रैंक कल्बर्टसन तुरंत समझ गए कि यह व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला हुआ है, उन्होंने तुरंत फोटाग्राफ लेने शुरू कर दिए, क्योंकि उस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की स्थिति न्यूयार्क सिटी क्षेत्र के ऊपर थी। उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर, 2001 को व‌र्ल्ड ट्रेड टावर पर अलकायदा के हमले में विभिन्न देशों के करीब तीन हजार लोगों की मौत हुई थी।

कल्बर्टसन ने कहा, “इस तरह के एक शानदार सहूलियत बिंदु से अपने ही देश में घावों से धुंआ निकलते देखना भयानक है। पृथ्वी पर जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित एक अंतरिक्ष यान पर होने और इस तरह के जानबूझकर, भयानक कृत्यों से जीवन को नष्ट होते देखने का द्वंद्व मानस को झकझोर रहा है, चाहे आप कोई भी हों।”

Video: 9/11 Attack Anniversery: जब Al-Qaeda के हमलों से दहल गया था America

नासा विज्ञान कार्यक्रमों को 11 सितंबर, 2001 के बाद कार्रवाई में बुलाया गया, क्योंकि एजेंसी ने फेमा के साथ हवाई संदूषकों की तलाश में विमान पर प्रभावित क्षेत्रों पर सेंसर उड़ाने के लिए काम किया और ऊपर से निगरानी के लिए उपग्रह संसाधनों का इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़े: UN: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने 9/11 हमले के पीड़ितों के लिए व्यक्त की संवेदनाएं, कहा- आप अकेले नहीं हैं

Artemis-1 mission को लान्‍च करने में बार बार आ रही बड़ी समस्‍या, होगा अगली तारीख का ऐलान