Move to Jagran APP

NATO करेगा यूक्रेन की मदद, सैनिकों को ट्रेनिंग देने के लिए जर्मनी में सेटअप करेगा नया कमांड

अमेरिका में नाटो के शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ इस दौरान NATO ने यूक्रेन को मदद पहुंचाने को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि NATO यूक्रेन की मदद के लिए राजधानी कीव में एक वरिष्ठ प्रतिनिधि नियुक्त करेगा और दक्षिण कोरिया के साथ इंडो-पैसिफिक में अपने साझेदारों के साथ चार नई संयुक्त परियोजनाएं शुरू करेगा। साथ ही नाटो जर्मनी में एक नई सैन्य कमान की घोषणा करेगा

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 10 Jul 2024 02:22 PM (IST)
Hero Image
नाटो शिखर सम्मेलन में अमेरिका ने की चर्चा (फाइल फोटो)
एएनआई, वाशिंगटन। अमेरिका में आयोजित उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन में यूक्रेन को मजबूती देने पर बात हुई। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि NATO यूक्रेन की राजधानी कीव में एक वरिष्ठ प्रतिनिधि नियुक्त करेगा और यूक्रेनी सैनिकों को ट्रेनिंग देने के लिए जर्मनी में एक नई सैन्य कमान की भी घोषणा करेगा।

वाशिंगटन में नाटो शिखर सम्मेलन रक्षा उद्योग फोरम में बोलते हुए, सुलिवन ने कहा कि ट्रान्साटलांटिक गठबंधन अपने इंडो-पैसिफिक साझेदारों- ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया के साथ इंडो-पैसिफिक में अपने साझेदारों के साथ चार नई संयुक्त परियोजनाएं शुरू करेगा।

यूक्रेनी वायु रक्षा क्षमताओं को किया जाएगा मजबूत

सुलिवन ने कहा कि चल रहे शिखर सम्मेलन के दौरान, नाटो जर्मनी में एक नई सैन्य कमान की घोषणा करेगा 'जो यूक्रेनी सैनिकों के लिए ट्रेनिंग, फोर्स डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरू करेगा। यह कमान जर्मन शहर विस्बाडेन में स्थापित की जाएगी। उन्होंने आगे ये भी कहा, 'हम जल्द यह भी बताएंगे कि यूक्रेनी वायु रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और एफ-16 के प्रावधान के माध्यम से यूक्रेन की वायु शक्ति का निर्माण करने की योजना कैसे बनेगी।नाटो शिखर सम्मेलन में अमेरिकी अधिकारी ने यूक्रेन को अगले साल कम से कम 40 बिलियन यूरो की सुरक्षा सहायता प्रदान करने की बात भी बोली।

चुनौतियों का सामना करेगा NATO

अमेरिकी अधिकारी ने रूस पर निशाना साधते हुए कहा, रूस चीन उत्तर कोरिया की मदद से महत्वपूर्ण रक्षा विस्तार करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने आगे कहा,नाटो कर सकता है, नाटो करेगा और नाटो रूस की तरह हमारी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं को परेशान किए बिना इस चुनौती का सामना करने के लिए आगे बढ़ रहा है। हम अपने रक्षा औद्योगिक आधारों में मजबूत निवेश कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे हादसे पर बड़ा खुलासा, ड्राइवर ने ढाबे पर पी थी शराब; 100 KM थी बस की रफ्तार

यह भी पढ़ें: नाटो शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा अमेरिका, यूक्रेन के लिए समर्थन जुटाने पर होगी चर्चा; कई बड़े एलान कर सकते हैं बाइडन