दिवाली मनाने मैनहट्टन के हिंदू मंदिर पहुंचे न्यूयॉर्क सिटी के मेयर, भारतीय समुदाय के साथ मिलकर दुनिया को दिया खास संदेश
न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स (New York City Mayor Eric Adams) और अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान ने भी इस साल दिवाली हिंदू समुदाय के साथ मनाया। दोनों राजनेताओं ने मैनहट्टन के भक्ति सेंटर में मौजूद सबसे पुराने हिंदू मंदिर (Diwali in New York) में जाकर लोगों के साथ दिवाली मनाई। बता दें कि मंदिर में दिवाली मनाने के लिए 1500 से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे।
हिंदू समुदाय के साथ न्यूयॉर्क के मेयर ने मनाई दिवाली
#WATCH | New York City Mayor Eric Adams and Deputy Commissioner of International Affairs Dilip Chauhan celebrated Diwali with people of the Hindu community at the Bhakti Center, the oldest Hindu temple in Manhattan.
More than 1500 people gathered to celebrate Diwali at the… pic.twitter.com/cASsXCHYVN
— ANI (@ANI) November 13, 2023
यहां एक पॉजिटिव एनर्जी का अहसास होता है: एरिक एडम्स
एरिक एडम्स ने दिवाली के अवसर पर कहा, मेरे लिए यहां इस मंदिर में आना एक शानदार अनुभव रहा। यहां पर आप कभी भी आएं आपको एक पॉजिटिव एनर्जी का अहसास होता है।#WATCH | New York City Mayor Eric Adams says, "It was a beautiful experience here..." pic.twitter.com/wEnwWMHraq
— ANI (@ANI) November 13, 2023
दिवाली एकता की रोशनी खोजने के संदेश का प्रतीक: जो बाइडन
उन्होंने कहा कि यह संदेश अमेरिका को पिछले कुछ सालों के दौरान मजबूत होकर उभरने में मदद की है।यह भी पढ़ें: Diwali 2023: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, बोले- प्रेम और एकता का संदेश देता है यह त्योहारराष्ट्रपति बाइडन ने आगे कहा,"कई पीढ़ियों से दक्षिण एशियाई अमेरिकियों ने दीवाली की परंपराओं को हमारे राष्ट्र के ताने-बाने में बुना है, जो अज्ञानता, घृणा और विभाजन के अंधकार पर ज्ञान, प्रेम और एकता के प्रकाश का संदेश देता है।"