Move to Jagran APP

US Election 2024: अमेरिकी चुनाव में बाइडन और ट्रंप को कड़ी टक्कर देगी भारतीय मूल की निक्की हेली, समर्थकों को दिया संदेश

भारतीय मूल की निक्की हेली एकमात्र रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं जो अग्रणी डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को अमेरिकी चुनाव में टक्कर दे सकती हैं। आयोवा कॉकस में हेली लगभग 20 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।दक्षिण कैरोलिना की दो बार की गवर्नर ने कहा कि उनका राष्ट्रपति चुनाव अभियान में ट्रंप और मौजूदा राष्ट्रपति बाइडन के बीच दोबारा मुकाबले को रोकने की सबसे अच्छी उम्मीद है।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 16 Jan 2024 01:51 PM (IST)
Hero Image
बाइडन और ट्रंप को कड़ी टक्कर देगी भारतीय मूल की निक्की हेली (Image: ANI)
पीटीआई, वाशिगंटन। इस साल नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इसी कड़ी में भारतीय मूल की निक्की हेली एकमात्र रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं जो अग्रणी डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को टक्कर दे सकती हैं। सोमवार को आयोजित की गई आयोवा कॉकस में ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 50 प्रतिशत से अधिक वोटों के साथ कॉकस जीता, जबकि फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस 21 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत हेली लगभग 20 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। बात करें भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी को उन्हें कुल मतदान का 7.7 प्रतिशत वोट ही मिले जिसके कारण उनका राष्ट्रपति अभियान लंबित कर दिया गया।

दक्षिण कैरोलिना की दो बार की गवर्नर ने कहा कि उनका राष्ट्रपति चुनाव अभियान में ट्रंप और मौजूदा राष्ट्रपति बाइडन के बीच दोबारा मुकाबले को रोकने की सबसे अच्छी उम्मीद है। 51 वर्षीय निक्की ने सोमवार देर रात वेस्ट डेस मोइनेस, आयोवा में अपने उत्साही समर्थकों से कहा, 'हमारा अभियान ट्रम्प-बाइडन को रोकने की आखिरी सबसे अच्छी उम्मीद है।'

अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी सबूत कहते हैं कि यह एक और टॉसअप चुनाव होगा। कुछ भी हो सकता था। चुनाव में हस्तक्षेप को लेकर हमारे बीच और भी विवाद हो सकते हैं।'

ट्रंप और बाइडन की उम्र पर निशाना साधते हुए हेली ने कहा कि ट्रंप 77 वर्ष के हैं और बिडेन 81 वर्ष के हैं। बहुमत उन दोनों को अस्वीकार करता है। ट्रंप और बाइडन दोनों ने हमारे देश को कर्ज में डुबो दिया है और हमारे बच्चे उन्हें इसके लिए कभी माफ नहीं करेंगे। दोनों के पास हमारे देश के भविष्य के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है क्योंकि दोनों ही अतीत में डूबे हुए हैं।'

हेली ने कहा, 'हम नए रूढ़िवादी नेतृत्व के तहत एक नई दिशा के हकदार हैं। हम एक ऐसे राष्ट्रपति के लायक हैं जो हमारे लोगों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करेगा, न कि खुद पर।' हेली ने अपने समर्थकों से कहा कि वे देखें कि जब वह बाइडन के खिलाफ आमने-सामने होंगी तो क्या होगा। हम भारी बहुमत से जीते हैं। यह करीब भी नहीं है। इसका मतलब है कि कोई पुनर्गणना नहीं, कोई मुकदमा नहीं और कोई संदेह नहीं।'

यह भी पढ़ें: Maldives President Muizzu: चीन के पिछलग्गू मुइज्जू ने चुनाव में पहनी थी 'इंडिया आउट' लिखी टी-शर्ट, भारत-मालदीव के रिश्ते में ऐसे बढ़ी तल्खी

यह भी पढ़ें: चीन के शिनजियांग में हिमस्खलन के बाद करीब 1,000 पर्यटक फंसे, 10 दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी