America: 'मैं कुछ भी अपमानजनक नहीं कह रही', भारतवंशी निक्की हेली ने ट्रंप की मानसिक स्थिति पर उठाए सवाल
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल भारतवंशी निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप की मानसिक स्थिति को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि वह दोबारा राष्ट्रपति बनने को लेकर मानसिक रूप से ठीक नहीं है। न्यू हैंपशायर में अपने भाषण के दौरान ट्रंप हेली और अमेरिकी संसद की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी को लेकर भ्रमित हो गए थे।
एपी, कोलंबिया। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल भारतवंशी निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप की मानसिक स्थिति को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि वह (ट्रंप) अमेरिकी संसद की पूर्व अध्यक्ष और मुझमें अंतर नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में मैं कह सकती हूं कि वह दोबारा राष्ट्रपति बनने को लेकर मानसिक रूप से ठीक नहीं है।
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कुछ कहा था?
न्यू हैंपशायर में अपने भाषण के दौरान ट्रंप हेली और अमेरिकी संसद की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी को लेकर भ्रमित हो गए थे। उन्होंने पेलोसी के स्थान पर हेली का नाम लेते हुए कहा कि 2021 की कैपिटल हिंसा पर ठीक से काबू नहीं कर पाईं। ट्रंप ने कहा,
यह भी पढ़ें: 'राष्ट्रपति तो दूर उपराष्ट्रपति भी नहीं बन सकतीं निक्की हेली', डोनाल्ड ट्रंप ने नाम को लेकर भी उड़ाया मजाकहेली ने प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पेशकश को अस्वीकार कर दिया था।