Hawaii wildfires: हवाई के जंगलों में लगी आग से अब तक 67 की मौत, 1000 इमारतें खाक; अरबों का नुकसान
अमेरिका के माउई द्वीप के जंगल में लगी आग से अरबों रुपये का नुकसान हो चुका है। आग की वजह से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा शहर की 1000 से ज्यादा इमारतें जल कर खाक हो चुकी हैं। गर्वनर जाश ग्रीन ने बताया कि शहर को फिर से खड़ा करने में कई साल और अरबों रुपए लग जाएंगे।
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Sat, 12 Aug 2023 06:06 AM (IST)
लाहैना, एपी। अमेरिका के मध्य स्थित हवाई के माउई द्वीप के जंगल में लगी आग से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है। जंगल में लगी भीषण आग से लाहैना शहर पूरी तरह तबाह हो चुका है। शहर की 1000 से ज्यादा इमारतें जल कर खाक हो चुकी हैं।
सीएनएन ने माउई काउंटी सरकार के हवाले से बताया कि हवाई में विनाशकारी जंगल की आग से मरने वालों की संख्या 67 हो गई है। सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "लाहिना की आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है।" इससे पहले हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा कि हवाई के माउई द्वीप पर जंगल की आग से मरने वालों की संख्या 59 से अधिक हो गई है।
हवाई के गर्वनर जाश ग्रीन ने बताया कि 16 लाख की आबादी वाले लाहैना शहर में मची तबाही के बाद इसे फिर से खड़ा करने में कई साल और अरबों रुपए लग जाएंगे। गवर्नर के मुताबिक, '1961 में एक समुद्री लहर में 61 लोगों की मौत के बाद यह सबसे बड़ी आपदा है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को इसे आपदा घोषित कर राहत कार्यों के लिए फंड जारी किया। 14,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।'
80 फीसदी आग पर काबू
उन्होंने बताया कि लाहैना क्षेत्र में आग पर 80 प्रतिशत तक काबू पाया जा चुका है। शहर में पिछले 24 घंटे से बिजली नहीं है और लगभग 11 हजार लोग अंधेरे में रह रहे हैं। अमेरिकी कोस्ट गार्ड कमांडर एजा किरक्सके ने बताया कि जान बचाने की कोशिश में 100 से ज्यादा लोगों के समुद्र में कूदने की आशंका है। आग से उठने वाले धुएं के कारण हेलिकाप्टर पायलट को बचाव कार्य में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद एक तटरक्षक ने 50 से ज्यादा लोगों को बचाया है।