अमेरिका के जार्जिया में अक्टूबर को 'हिंदू विरासत माह' किया गया घोषित, क्या है ऐसा करने के पीछे की वजह?
23 अगस्त को की गई घोषणा में कहा गया है जीवंत हिंदू अमेरिकी समुदाय ने अपने नागरिकों के अमेरिका के जार्जिया प्रांत ने अक्टूबर को आधिकारिक रूप से हिंदू विरासत माह घोषित किया है।जीवन को समृद्ध कर जार्जिया प्रांत में अतुलनीय योगदान दिया है। उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं का गठबंधन (सीओएचएनए) ने इस कदम का स्वागत करते हुए हिंदू समुदाय को मान्यता देने के लिए गवर्नर केंप को धन्यवाद दिया।
By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Thu, 31 Aug 2023 09:59 PM (IST)
न्यूयार्क, पीटीआई। अमेरिका के जार्जिया प्रांत ने अक्टूबर को आधिकारिक रूप से 'हिंदू विरासत माह' घोषित किया है। प्रांत में जीवंत हिंदू-अमेरिकी समुदाय के योगदान को याद रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। गवर्नर ब्रायन केंप ने अक्टूबर को 'हिंदू विरासत माह' घोषित करते हुए कहा है कि हिंदू विरासत को उसकी संस्कृति और भारत में निहित विविध आध्यात्मिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा।
क्या कहा गया घोषणा में ?
23 अगस्त को की गई घोषणा में कहा गया है, 'जीवंत हिंदू अमेरिकी समुदाय ने अपने नागरिकों के जीवन को समृद्ध कर जार्जिया प्रांत में अतुलनीय योगदान दिया है।' उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं का गठबंधन (सीओएचएनए) ने इस कदम का स्वागत करते हुए हिंदू समुदाय को मान्यता देने के लिए गवर्नर केंप को धन्यवाद दिया।