Move to Jagran APP

ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसा: Rahul Gandhi ने सरकार पर साधा निशाना; बोले- 'आप उनसे कुछ भी पूछें, वे दोष मढ़ देंगे'

अमेरिका की अपनी मौजूदा यात्रा के तहत न्यूयार्क में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल ने सोमवार को कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस सत्ता में थी तब इसी तरह की ट्रेन त्रासदी के मद्देनजर रेलवे के तत्कालीन मंत्री जिम्मेदारी और नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Mon, 05 Jun 2023 06:33 AM (IST)
Hero Image
ट्रेन हादसे में 275 यात्रियों की जान चली गई और 1,000 से अधिक घायल हो गए।
न्यूयॉर्क, एएनआई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को ओडिशा ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना को लेकर केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधा। दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी की भयानक टक्कर और पटरी से उतर जाने से 275 यात्रियों की जान चली गई और 1,000 से अधिक घायल हो गए।

रेल मंत्री को देना चाहिए इस्तीफा: राहुल गांधी

अमेरिका की अपनी मौजूदा यात्रा के तहत न्यूयार्क में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल ने सोमवार को कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस सत्ता में थी, तब इसी तरह की ट्रेन त्रासदी के मद्देनजर रेलवे के तत्कालीन मंत्री जिम्मेदारी और नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था। "मुझे एक ट्रेन दुर्घटना याद है जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी। कांग्रेस ने यह नहीं कहा कि अंग्रेजों की गलती के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कांग्रेस के रेल मंत्री ने कहा, 'यह मेरी जिम्मेदारी है और मैं इस्तीफा दे रहा हूं।'

राहुल ने आगे दावा किया कि भाजपा को अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करने और दोषारोपण करने की आदत है। कांग्रेस नेता ने कहा, "आप उनसे (भाजपा) कुछ भी पूछिए, वे पीछे मुड़कर देखेंगे और दोष मढ़ देंगे। उनसे पूछें कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना कैसे हुई। वे बात करेंगे कि कांग्रेस ने 50 साल पहले क्या किया था। "ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और ओडिशा के बालेश्वर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गई थी।

इससे पहले, रविवार को राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बालेश्वर ट्रेन हादसे के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से तुरंत इस्तीफा मांगना चाहिए। केंद्र सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ''270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं है। रेल मंत्री का इस्तीफा!"

दिग्विजय सिंह ने भी केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ओडिशा में ट्रिपल ट्रेन त्रासदी के मद्देनजर रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की। सिंह ने शुक्रवार शाम को हुई इस भयावह घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा, ''रेल मंत्री के बार-बार कहने के बाद ऐसी घटना कैसे हो सकती है कि सिस्टम फुलप्रूफ है और कभी कोई गंभीर दुर्घटना नहीं हो सकती।

शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी रेल मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि "उन्हें अपना इस्तीफा दे देना चाहिए"। कांग्रेस नेता ने कहा, "घटना से पूरा देश दुखी है। क्या उनमें कोई नैतिकता है या नहीं? नैतिकता पर इतना बड़ा दावा करने वाली भाजपा को मंत्री से इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए।"

बघेल ने घटना पर व्यक्त किया दुख 

बिना किसी का नाम लिए छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा, 'जिम्मेदारी की बात करने वाली बीजेपी को इस भीषण ट्रेन हादसे के बाद अपने मंत्री से इस्तीफा मांगना चाहिए। बघेल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बालेश्वर दुर्घटना के मद्देनजर रेल मंत्री को बर्खास्त करने की मांग के बीच विपक्षी नेताओं पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि यह लोगों की मौत पर राजनीति करने का समय नहीं है।