Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

OpenAI Sam Altman: बर्खास्त होने के बाद अब सैम ऑल्टमैन की नई प्लानिंग, निवेशकों को दी अहम जानकारी

Open AI द्वारा बर्खास्त किए गए सीईओ सैम ऑल्टमैन अब अपना उद्यम ( venture) शुरू करने की योजना बना रहे है। एक रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। बता दें कि ChatGPT की निर्माता कंपनी ओपन एआई के बोर्ड ने शनिवार को सीईओ सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया था। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि अब बोर्ड को सैम के नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 19 Nov 2023 09:37 AM (IST)
Hero Image
बर्खास्त होने के बाद अब सैम ऑल्टमैन की नई प्लानिंग (Image: AFP)

रॉयटर्स, सैन फ्रांसिस्को। ChatGPT की निर्माता कंपनी Open AI द्वारा बर्खास्त किए गए सीईओ सैम ऑल्टमैन अब अपना उद्यम (venture) शुरू करने की योजना बना रहे है। सैम मे शनिवार को निवेशकों को इसकी जानकारी दी है। बता दें कि पूर्व ओपनएआई अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन के इसमें शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, प्रोजेक्ट पर अभी भी काम जारी है।

इस पर अब तक अधिक जानकारी हासिल नहीं हुई है और ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है। सैम ऑल्टमैन और एप्पल के पूर्व डिजाइन प्रमुख जॉनी इवे एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हार्डवेयर डिवाइस के निर्माण पर चर्चा कर रहे हैं। इसी साल सितंबर में दी गई सूचना के मुताबिक, इस चर्चा में सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सोन भी शामिल थे।

शनिवार को किया था बर्खास्त

जानकारी के लिए बता दें कि ChatGPT की निर्माता कंपनी ओपन एआई (Open AI) के बोर्ड ने शनिवार को सीईओ सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया था। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि अब बोर्ड को सैम के नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा है। सैम की जगह अब भारतीय मूल की मीरा मुराती अंतरिम सीईओ का पद संभालेंगी।

सैम ऑल्टमैन का बयान

Open AI के सीईओ पद से बर्खास्त किए जाने के बाद सैम ऑल्टमैन ने अपना पहला बयान जारी किया। X (पू्र्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, 'ओपनएआई के साथ मैंने जितना भी समय बिताया है, वो काफी शानदार रहा। उन्होंने कहा कि यह समय खासकर मेरे लिए और कुछ हद तक दुनिया के लिए भी परिवर्तनकारी रहा।'

यह भी पढ़े: ChatGPT की निर्माता कंपनी Open AI ने CEO सैम ऑल्टमैन को किया बर्खास्त, भारतीय मूल की इस महिला को सौंपा जिम्मा

यह भी पढ़े: OpenAi के अहम पदों में हुआ बदलाव, CEO से लेकर चैयरमैन इन लोगों दिया इस्तीफा, मीरा मुराती होंगी नई CEO

वर्ल्ड कप फाइनल के विशेष खबरों के लिए यहां क्लिक करें

https://www.jagran.com/icc-world-cup-2023-finals-know-timeline-key-highlights-memorable-moments-records-winners-and-more.html