Move to Jagran APP

'भारत की जांच के नतीजों का हम इंतजार करेंगे...', पन्नू की हत्या की साजिश मामले में क्या बोला अमेरिका

खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश को लेकर अमेरिका का बयान आया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि वाशिंगटन पन्नुन की हत्या की साजिश से संबंधित आरोपों पर भारतीय जांच के नतीजे देखने का इंतजार कर रहे है। बता दें कि भारत सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक जांच समिति बिठाई है।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 07 May 2024 07:58 AM (IST)
Hero Image
पन्नू की हत्या की साजिश मामले में क्या बोला अमेरिका (Image: ANI)
पीटीआई, वाशिंगटन। Pannun killing conspiracy: खालिस्तानी आतंकवादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है। अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट का दावा है कि एक भारतीय खुफिया अधिकारी की देखदेख में पन्नू की हत्या की साजिश रची गई थी। हालांकि, भारत ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं, इस पूरे विवाद में अमेरिका का बयान आया है। 

'हम भारत की जांच का इतंजार करेंगे'

विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका में पन्नुन की हत्या की साजिश से संबंधित आरोपों पर भारतीय जांच के नतीजे देखने का इंतजार कर रहे है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, 'भारत सरकार ने मामले की जांच के लिए एक जांच समिति बिठाई है और वह काम जारी है। हम परिणाम देखने के लिए प्रतीक्षा करेंगे, लेकिन हम यह स्पष्ट कर रहे है कि इस मामले को हम गंभीरता से ले रहे हैं और हमें लगता है कि उन्हें (भारत) को भी इसे गंभीरता से लेना चाहिए।'

मामले को गंभीरता से ले भारत

दरअसल, मिलर उन आरोपों पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि भारत सरकार के अधिकारी अमेरिकी नागरिक और अलगाववादी सिख नेता पन्नून की हत्या की साजिश में शामिल थे। मिलर ने कहा कि हम सोचते हैं कि भारत को इस मामले को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए और जांच करनी चाहिए।'

क्या है पूरा मामला?

वाशिंगटन पोस्ट ने हाल ही में पिछले साल भारत पर पन्नुन को मारने की कथित साजिश के संबंध में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक अधिकारी का नाम सार्वजनिक रूप से लिया था। अमेरिकी दैनिक की रिपोर्ट की आलोचना करते हुए, भारत ने दावों को दृढ़ता से खारिज कर दिया और कहा कि रिपोर्ट में एक गंभीर मामले पर 'अनुचित और अप्रमाणित' आरोप लगाए गए हैं और मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें: 'भारत को पंचायती राज सिस्टम पर गर्व', महिलाओं की भूमिका पर UN में रुचिरा कंबोज ने की जमकर तारीफ

यह भी पढ़ें: अमेरिका में फलस्तीन समर्थक आंदोलन का दमन जारी, 40 शिक्षण संस्थाओं से 2300 से अधिक छात्र-छात्रा गिरफ्तार