Move to Jagran APP

Paris Olympics 2024: ‘मैं बहुत खुले विचारों वाला हूं, लेकिन’...: ट्रम्प ने की पेरिस 2024 उद्घाटन समारोह की आलोचना

अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार मैदान पर हैं। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को पेरिस में ओलंपिक उद्घाटन समारोह को अपमानजनक करार दिया है। ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज से कहा मैं बहुत खुले विचारों वाला व्यक्ति हूँ लेकिन मुझे लगा कि उन्होंने जो किया वह अपमानजनक था।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Tue, 30 Jul 2024 08:11 AM (IST)
Hero Image
डोनाल्ड ट्रंप ने की पेरिस 2024 उद्घाटन समारोह की आलोचना (फाइल फोटो)
एएफपी, वाशिंगटन। अमेरिका में 5 नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को पेरिस में ओलंपिक उद्घाटन समारोह को "अपमानजनक" बताया है।

बता दें कि ओलंपिक उद्घाटन के निर्माताओं की आलोचना की गई थी, कुछ लोगों का कहना था कि यह शो बहुत आगे निकल गया है।

ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज से कहा, मैं बहुत खुले विचारों वाला व्यक्ति हूँ, लेकिन मुझे लगा कि उन्होंने जो किया वह अपमानजनक था।

फ्रांसीसी बिशपों ने की समारोह की निंदा

डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी कैथोलिक समूहों और फ्रांसीसी बिशपों द्वारा एक समारोह दृश्य की निंदा के बाद आई है, जिसमें नर्तक, ड्रैग क्वीन और एक डीजे ऐसे पोज में थे, जो अंतिम भोज के चित्रण की याद दिलाते प्रतीत हो रहे थे, हालांकि निर्माताओं ने कहा है कि यह धार्मिक सेटिंग को दर्शाने के लिए नहीं था।

इस दृश्य की सोशल मीडिया पर ईसाई समूहों और अति-दक्षिणपंथी राजनेताओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आलोचना की गई।

जब मेजबान लॉरा इंग्राहम ने पूछा कि यदि वे लॉस एंजिल्स में 2028 ओलंपिक के समय पुनः राष्ट्रपति चुने गए तो क्या करेंगे, तो ट्रम्प ने उत्तर दिया: हम 'अंतिम भोज' का आयोजन नहीं करेंगे जैसा कि उन्होंने कल रात को किया।

उद्घाटन समारोह के निर्देशक थॉमस जॉली ने बाद में आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि उनका इरादा प्रोडक्शन को समायोजित करने का था।

मुझे वोट दिया तो दोबारा नहीं होंगे चुनाव- ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर अमेरिका के ईसाई नवंबर में उनको वोट देंगे, तो उन्हें दोबारा कभी वोट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फ्लोरिडा में कंजर्वेटिव ग्रुप के एक इवेंट को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बना तो सभी चीजें ठीक कर दूंगा।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ईसाइयों को घरों से निकलकर वोट डालना होगा। इसके बाद अगले 4 साल में मैं सब कुछ ठीक कर दूंगा। 4 साल बाद उन्हें दोबारा मतदान के लिए नहीं आना पड़ेगा। देश में सभी चीजें बेहतरीन हो जाएंगी। ट्रम्प ने कहा कि वे खुद ईसाई धर्म को मानते हैं और सभी ईसाइयों से बेहद प्यार करते हैं।

यह भी पढ़ें- Donald Trump Shooting: ट्रंप पर हमले से एक घंटे पहले पुलिस की नजर में आ गया था हमलावर, छत पर टहलते कैप्चर हुआ था फोटो