अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी को बंधक बनाने आया था हमलावर, गिरफ्तारी के बाद कई मामलों पर दर्ज हुआ केस
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 82 वर्षीय स्पीकर एक डेमोक्रेट जो अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उत्तराधिकार की पंक्ति में दूसरे स्थान पर हैं। हमले के समय वह वाशिंगटन में थीं। उनके पति 82 वर्षीय पॉल पेलोसी के सिर में फ्रैक्चर हुआ है। (फोटो सोर्स AFP)
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Tue, 01 Nov 2022 08:22 AM (IST)
सैन फ्रांसिस्को, रायटर। पिछले दिनों अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) के पति पॉल पेलोसी (Paul Pelosi) पर एक घुसपैठिए ने हथौड़े से हमला किया। यह हमलावर पेलोसी की तलाश कर रहा था और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हमलावर की पहचान 42 वर्षीय डेविड डेपेप के रूप में हुई। इस हमले के दौरान वह स्पीकर पेलोसी को सैन फ्रांसिस्को घर में अपहरण करने के प्रयास में था।
हमलावर पर लगाए गए कई आरोप
जिला अटॉर्नी ब्रुक जेनकिंस ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में हमलावर पर कई अलग-अलग मामलों पर आरोप दायर किए गए है। इनमें हत्या का प्रयास, घातक हथियार से हमला, चोरी, दुर्व्यवहार और एक सार्वजनिक अधिकारी को धमकी देना शामिल है।
यह भी पढ़ें : Afghan protests: काबुल की सड़कों पर उतरी अफगान महिलाएं, रोजगार और शिक्षा की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
पॉल पेलोसी के हालत में हो रहा सुधार
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 82 वर्षीय स्पीकर एक डेमोक्रेट जो अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उत्तराधिकार की पंक्ति में दूसरे स्थान पर हैं। हमले के समय वह वाशिंगटन में थीं। उनके पति 82 वर्षीय पॉल पेलोसी के सिर में फ्रैक्चर हुआ है। उनके दाहिने हाथ की सर्जरी हुई है। हमले के बाद से वह अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। हमले के वक्त पॉल ने मदद मांगने के लिए 911 पर कॉल किया था। उनकी कॉल स्पष्ट नहीं थी फिर भी कॉल अटैंडर ने पुलिस अधिकारियों को उनके घर भेजा था। वहीं, स्पीकर पेलोसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पॉल की हालत में सुधार हो रहा है।यह भी पढ़ें : Ukraine Russia War: रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल से किए ताबड़तोड़ हमले, कीव की 80 फीसद आबादी बिजली-पानी से वंचित