Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Drone Attack: भारत आ रहे जहाज पर ड्रोन अटैक, ईरान से किया गया था हमला; पेंटागन का दावा

भारत आ रहे इजरायली व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो पर अरब सागर में भारतीय तट के पास ड्रोन से हमला किया गया। इससे लाइबेरिया के झंडे लगे इस जहाज के एक हिस्से में आग लग गई। इस बीच पेंटागन ने बड़ा दावा किया है। पेंटागन का कहना है कि ईरानी ड्रोन हमले ने भारत के पास रासायनिक टैंकर को निशाना बनाया था।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Sun, 24 Dec 2023 09:33 AM (IST)
Hero Image
Drone Attack: ईरान से किया गया था इजरायली समुद्री जहाज पर ड्रोन हमला, पेंटागन का दावा (फाइल फोटो)

रायटर, वॉशिंगटन। भारत आ रहे इजरायली व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो पर अरब सागर में भारतीय तट के पास ड्रोन से हमला किया गया। इससे लाइबेरिया के झंडे लगे इस जहाज के एक हिस्से में आग लग गई।

इस बीच पेंटागन ने बड़ा दावा किया है। पेंटागन का कहना है कि ईरानी ड्रोन हमले ने भारत के पास रासायनिक टैंकर को निशाना बनाया था।

ईरान से लॉन्च किया गया था ड्रोन

अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि ये ड्रोन ईरान से लॉन्च किया गया था, जिसने हिंद महासागर में एक रासायनिक टैंकर को निशाना बनाया था। पेंटागन के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में वेरावल से 200 समुद्री मील (लगभग 370 किमी) दूर दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में इजरायली जहाज पर ईरान से आए ड्रोन से हमला किया गया था, जिसके कारण आग लग गई।

वाणिज्यिक शिपिंग पर सातवां ईरानी हमला था

पेंटागन ने बयान में कहा कि यह 2021 के बाद से वाणिज्यिक शिपिंग पर सातवां ईरानी हमला था। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र में ईरानी प्रतिनिधिमंडल के एक प्रवक्ता ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

इजरायली जहाज में ड्रोन हमले के कारण लगी आग

यह घटना इजरायल-हमास युद्ध के बीच ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में जहाजों पर हमले तेज करने के दौरान सामने आई है। ब्रिटिश सेना के यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड आपरेशंस (यूकेएमटीओ) के मुताबिक, गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में वेरावल से 200 समुद्री मील (लगभग 370 किमी) दूर दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में इस इजरायली जहाज में ड्रोन के हमले के कारण आग लग गई।

यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: बंधकों की टली रिहाई तो इजरायल ने तेज किए गाजा पर हमले, युद्ध के 78वें दिन मारे गए 201 लोग

व्यापारिक जहाज में है कच्चा तेल

इजरायली व्यापारिक जहाज में कच्चा तेल है और यह सऊदी अरब के एक बंदरगाह से मंगलुरु की ओर आ रहा था। भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि हमले की सूचना मिलते ही क्षेत्र में भेजे गए एक समुद्री गश्ती विमान ने व्यापारिक जहाज के ऊपर उड़ान भरी और उसके साथ संपर्क स्थापित किया।

जहाज व उसके चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। भारतीय नौसेना का अग्रिम पंक्ति का युद्धपोत उसकी सुरक्षा के लिए भेजा गया है। भारतीय तटरक्षक जहाज आइसीजीएस विक्रम भी मदद के लिए एमवी केम प्लूटो की ओर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें- Nicaragua Road Accident: निकारागुआ की राजधानी में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी; 16 की मौत