US Drone Footage: रूसी विमान ने किया था अमेरिकी ड्रोन पर हमला! पेंटागन ने जारी किया वीडियो
अमेरिकी प्रतिरक्षा विभाग पेंटागन ने कहा कि गुरुवार को जारी किए गए 42 सेकंड के वीडियो में एक रूसी एसयू-27 जेट अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन के पीछे की ओर आ रहा है और ड्रोन पर ईंधन छोड़ रहा है। Photo- AP
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 16 Mar 2023 05:01 PM (IST)
वाशिंगटन, एपी। अमेरिका ने काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में अमेरिकी वायु सेना के निगरानी ड्रोन का अवरोध करते हुए एक रूसी विमान का वीडियो जारी किया है। अमेरिकी प्रतिरक्षा विभाग पेंटागन ने कहा कि गुरुवार को जारी किए गए 42 सेकंड के वीडियो में एक रूसी एसयू-27 जेट अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन के पीछे की ओर आ रहा है और ड्रोन पर ईंधन छोड़ रहा है।
VIDEO: Two #Russian Su-27s conducted an unsafe & unprofessional intercept w/a @usairforce intelligence, surveillance & reconnaissance unmanned MQ-9 operating w/i international airspace over the #BlackSea March 14. https://t.co/gMbKYNtIeQ @HQUSAFEAFAF @DeptofDefense @NATO pic.twitter.com/LB3BzqkBpY
— U.S. European Command (@US_EUCOM) March 16, 2023
काला सागर में गिरा था अमेरिकी ड्रोन
अमेरिकी सेना ने कहा कि रूसी लड़ाकू जेट ने मानव रहित हवाई वाहन पर ईंधन डाला और फिर उसके प्रोपेलर से टकरा गया। उन्होंने कहा कि रूसी विमान ने मंगलवार को एमक्यू-9 रीपर ड्रोन को समुद्र में गिरा दिया। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ प्रमुख जनरल मार्क मिले ने इस घटना के बाद अपने रूसी समकक्षों से बात की है।
रूसी-अमेरिकी अधिकारियों ने की बात
बता दें कि इस संबंध में अमेरिकी अधिकारियों ने रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू और रूसी जनरल स्टाफ के प्रमुख जनरल वालेरी गेरासिमोव के साथ बुधवार को फोन पर बात की। जानकारी के अनुसार, दोनों देशों के अधिकारियों के बीच अक्टूबर के बाद पहली बार बातचीत हुई है।अमेरिका और रूस के बीच तकरार
बता दें कि रूसी विमान द्वारा अमेरिकी ड्रोन के अवरोधन के प्रयास असामान्य नहीं हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इस तरह की घटना से चिंता उत्पन्न हुई है। इससे अमेरिका और रूस के बीच संबंध संघर्ष के करीब पहुंच सकता है। दोनों देशों के शीर्ष रक्षा और सैन्य नेताओं की बात करना इसकी गंभीरता को रेखांकित करता है।