अमेरिका के फिलाडेल्फिया के एक बार में हुई अंधाधुंध गोलीबारी, 12 लोग घायल
philadelphia bar shooting फिलाडेल्फिया के केंसिंग्टन इलाके में एक बार के बाहर गोलीबारी हुई। यह घटना शनिवार रात को ईस्ट एलेघेनी और केंसिंग्टन एवेन्यू के इलाके में हुई।पुलिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि गोली लगने से कई लोगों को गंभीर चोटें आई है।
By Nidhi AvinashEdited By: Updated: Sun, 06 Nov 2022 10:30 AM (IST)
अमेरिका, रायटर्स। philadelphia bar shooting: अमेरिका में गोलीबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच शनिवार रात को फिलाडेल्फिया के केंसिंग्टन और एलेघेनी के इलाके में 12 लोगों को गोली मार दी गई है। इसकी जानकारी सीबीएस से जुड़े एक समाचार चैनल ने दी है।
पुलिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि गोली लगने से कई लोगों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। पीड़ितों के बारे में अब तक कोई विस्तार जानकारी नहीं मिल पाई है।
बार के बाहर हुई गोलीबारी
फिलाडेल्फिया के केंसिंग्टन इलाके में एक बार के बाहर गोलीबारी हुई। फिलाडेल्फिया स्थानीय समाचार एबीसी के रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार रात को ईस्ट एलेघेनी और केंसिंग्टन एवेन्यू के इलाके में हुई। ये अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोलीबारी किस वजह से हुई। बता दें कि अमेरिका में गोलीबारी और गैंगवार जैसी कई घटनाएं सामने आई है। दो हफ्ते पहले भी ऐसी ही गोलीबारी की घटना सामने आई थी।COVID-19 In China: चीन में सख्त पाबंदियों के बीच दर्ज हुए पिछले छह महीनों के सबसे अधिक कोविड–19 मामले
अमेरिका में दो हफ्ते पहले भी हुई थी ऐसी घटना
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उत्तरी कैरोलिना के रैले में हाल ही में हुई बंदूक हिंसा पर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। इस हमले में भी पांच लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे। बाइडेन ने अपने बयान में कहा था कि " इस सामूहिक गोलीबारी में मारे गए सभी पीड़ितों के लिए शोक और प्रार्थना की। बाइडेन ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर हो रही गोलीबारी की निंदा भी की थी।अमेरिका समेत इन 5 देशों में Twitter का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू, भारतीयों के लिए फिलहाल फ्री