पंजाब का घी, महाराष्ट्र का गुड़, गुजरात का नमक; लंबी है उन तोहफों की लिस्ट, जो PM मोदी ने बाइडन फैमिली को दिए
PM Modi US Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ विशेष उपहारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को प्रयोगशाला में विकसित 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड उपहार में दिया। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को एक विशेष चंदन का डिब्बा भेंट किया।
The box contains Ghee or clarified butter sourced from Punjab; a handwoven textured tussar silk cloth sourced from Jharkhand; long-grained rice sourced from Uttarakhand; Gud or Jaggery sourced from Maharashtra. pic.twitter.com/6ooo0KlQWE
— ANI (@ANI) June 22, 2023
पीएम ने भेंट किया विशेष चंदन का डिब्बा
इसके साथ ही पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को एक विशेष चंदन का डिब्बा भेंट किया। इसको जयपुर के शिल्पकार द्वारा हस्तनिर्मित किया गया है। मैसूर से प्राप्त चंदन में नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न हैं।The box gifted by PM Modi to US President Joe Biden contains ten donations- a delicately handcrafted silver coconut by the skilled artisans of West Bengal is offered in place of a Cow for Gaudaan (donation of cow).
— ANI (@ANI) June 22, 2023
A fragrant piece of sandalwood sourced from Mysore, Karnataka… pic.twitter.com/I8ujKCoiK1
पीएम ने बाइडन को भेंट किया भगवान गणेश की मूर्ति
इस डिब्बे में भगवान गणेश की मूर्ति है। मूर्ति को कोलकाता के पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के एक परिवार द्वारा हस्तनिर्मित किया गया है। बॉक्स में एक दीया भी है। इस चांदी के दीये को भी कोलकाता में पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के परिवार द्वारा हाथों से बनाया गया है।Prime Minister Narendra Modi exchanges special gifts with President of the United States Joe Biden and First Lady Jill Biden at The White House, in Washington, DC. pic.twitter.com/IdHIgo2doA
— ANI (@ANI) June 22, 2023