पीएम मोदी ने Joe Biden को दिया चांदी की ट्रेन का मॉडल, पत्नी जिल बाइडन को गिफ्ट की पश्मीना शॉल, क्यों खास हैं ये उपहार?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन को महाराष्ट्र के कारीगरों के हाथ से बना अनूठा ट्रेन का मॉडल भेंट किया। वहीं उनकी पत्नी जिल बाइडन को प्रसिद्ध पश्मीना शॉल उपहार में दिया। पीएम मोदी तीन दिन की यात्रा में अमेरिका पहुंचे। यहां वे क्वाड सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। इससे पहले पीएम मोदी और जो बाइडन ने द्विपक्षीय वार्ता भी की।
पश्मीना शॉल किया भेंट
पीएम मोदी ने अमेरिका की पहली महिला जिल बाइडन को पेपर-मैचे बॉक्स में एक पश्मीना शॉल भी भेंट किया। पश्मीना शॉल पारंपरिक रूप से जम्मू-कश्मीर से पेपर माचे बॉक्स में पैक होकर आती हैं। ये बॉक्स पेपर पल्प, गोंद और अन्य प्राकृतिक सामग्रियों के मिश्रण का उपयोग करके हाथ से बनाए जाते हैं। प्रत्येक बॉक्स कला का एक अनूठा प्रतीक है, जो कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। शॉल में प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया जाता है।बाइडन और मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता
PM @narendramodi gifted President Biden an exquisite Antique Silver Hand-Engraved Train Model, a stunning testament to India’s rich craftsmanship.
This rare piece, crafted by talented artisans from Maharashtra, is made of 92.5% silver and showcases intricate details through… pic.twitter.com/1QxANjNhCq
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 22, 2024
PM Narendra Modi gifted Pashmina Shawl in papier mâché boxes the First Lady of USA Jill Biden.
Pashmina shawls traditionally come packed in papier mâché boxes from J&K. These boxes are handmade using a mixture of paper pulp, glue, and other natural materials. Each box is a… pic.twitter.com/lmGYQEpc7f
— ANI (@ANI) September 22, 2024