'मुझे आश्चर्य है कि आप ऐसा बोल रहे हैं', व्हाइट हाउस में PM मोदी ने अमेरिकी पत्रकार को पढ़ाया लोकतंत्र का पाठ
PM Modi US Visit द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ साझा बयान जारी किया। पीएम ने कहा कि भारत-अमेरिका के रिश्ते अब नया इतिहास रच रहे हैं। पीएम ने कहा कि आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। इस दौरान पीएम ने वहां मौजूद एक पत्रकार के सवाल पर दो टूक जवाब दिया।
लोकतंत्र के सवाल पर पत्रकार को क्या बोले PM Modi
संयुक्त बयान जारी करने के बाद पीएम मोदी से व्हाइट हाउस में मौजूद कुछ पत्रकारों ने सवाल पूछे। इस दौरान एक पत्रकार ने जैसे ही कहा कि लोग कहते हैं कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, तो पीएम मोदी ने कहा-मुझे आश्चर्य है कि आप कह रहे हैं कि लोग कहते हैं। लोग कहते हैं नहीं बल्कि भारत लोकतांत्रिक है। भारत और अमेरिका दोनों के DNA में लोकतंत्र है।
सीमा पार आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई जरूरी
'गरिमापूर्ण स्वागत से बहुत प्रभावित हूं'
व्हाइट हाउस में संबोधन के बाद पीएम मोदी ने कई ट्वीट भी किए। पीएम ने अपने ट्वीट में कहा-गर्मजोशी और गरिमापूर्ण स्वागत से बहुत प्रभावित हूं। आने वाले समय में और भी गहरे संबंधों और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हूं। व्हाइट हाउस में भारतीय समुदाय की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखकर खुशी हुई। उनका समर्थन और गर्मजोशी वास्तव में उन गहरे संबंधों का प्रतीक है जो हमारे दोनों देशों को एक साथ बांधते हैं। यह हमारे साझा मूल्यों और आपसी सम्मान का प्रमाण है।