Move to Jagran APP

'दुनिया की बड़ी कंपनियों का नेतृत्व कर रहा इंडियन टैलेंट'; US में भारतीयों को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

PM Modi US Visit पीएम मोदी ने अपने यूएस दौरे के समापन पर भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। रोनाल्ड रेगन बिल्डिंग में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में भारतीयों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं अमेरिका में ही मिनी इंडिया में आ गया हूं। पीएम ने कहा कि अब भारत तेजी से विकास कर रहा है।

By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sat, 24 Jun 2023 07:33 AM (IST)
Hero Image
PM Modi US Visit रोनाल्ड रेगन बिल्डिंग में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम।
वाशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। PM Modi US Visit  अमेरिका दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। रोनाल्ड रेगन बिल्डिंग में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में भारतीयों को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमेरिका में एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सुंदर दृश्य दिख रहा हो।

प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा,

आप लोगों ने इस हॉल में भारत का फुल मैप बना दिया है। आप यहां दूर-दूर से आए हैं। ऐसा लग रहा है जैसे 'मिनी इंडिया' उमड़ आया है। अमेरिका में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की इतनी सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, अभिनंदन करता हूं।

अब अमेरिका में ही रिन्यू हो जाएगा H1B वीजा

पीएम ने कहा कि अब अमेरिका में ही H1B वीजा का रिन्यू हो जाएगा। भारतीय चाहे देश में हो या बाहर मैं उनके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। मोदी ने कहा कि भारतीयों के जीवन को कैसे आसान बनाया जाए, इसके लिए हम हमेशा प्रयासरत रहते हैं।

भारत में निवेश करेंगी बड़ी कंपनियां

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरी इस यात्रा से भारत में कई नए निवेश प्रोत्साहित हुए हैं। 

मोदी ने कहा कि गूगल भारत में अपना ग्लोबल फिनटेक सेंटर भी खोलने जा रहा है। इसके अलावा, बोइंग ने भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है...इन सभी समझौतों और घोषणाओं से नौकरियां पैदा होंगी और उच्च-प्रौद्योगिकी विनिर्माण और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

भारत-अमेरिका के रिश्तों का गौरवशाली सफर शुरू

पीएम ने कहा कि पिछले 3 दिनों में भारत और अमेरिका के रिश्तों का एक नया और गौरवशाली सफर शुरू हुआ है। यह नई यात्रा हमारे वैश्विक रणनीतिक मुद्दों के सम्मिलन की यात्रा है, मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड के तहत सहयोग की यात्रा है।