PM Modi US Visit Live: 'AI का मतलब है अमेरिकन-इंडियन', न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी- 'नमस्ते' लोकल से ग्लोबल हो गया
PM Modi Live प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के लॉन्ग आईलैंड स्थित Nassau Coliseum में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। उनके इस मेगा इवेंट में हजारों की संख्या में प्रशंसक जुटे। पीएम के पहुंचने से पहले विभिन्न कलाकारों के समूहों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे लिए एआई का मतलब अमेरिकन- इंडियन है।
#WATCH | Modi&US Event | PM Narendra Modi says, "India is now the land of opportunities. It doesn't wait for opportunities anymore, it creates opportunities. In the last 10 years, India has created launching pads of opportunities in every sector." pic.twitter.com/sjpiazu0fB
— ANI (@ANI) September 22, 2024
'सुराज और समृद्ध भारत के लिए जीवन समर्पित'
प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में कहा, 'मैं भारत का पहला ऐसा प्रधानमंत्री हूं, जो आजादी के बाद पैदा हुआ। करोड़ों भारतीयों ने अपना जीवन स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया। हम भारत के लिए मर तो नहीं सकते, लेकिन देश के लिए जी सकते हैं। पहले दिन से ही मेरा दिल और मिशन बहुत स्पष्ट रहा है। मैं अपना जीवन 'स्वराज' के लिए नहीं दे सकता था, लेकिन मैंने तय किया कि मैं अपना जीवन 'सुराज' और 'समृद्ध भारत' के लिए समर्पित करूंगा।''सोचा नहीं था मुख्यमंत्री बनूंगा'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'चुनाव की लंबी प्रक्रिया के बाद, इस बार भारत में कुछ अभूतपूर्व हुआ है। लगातार तीसरी बार हमारी सरकार सत्ता में लौटी है। ऐसा पिछले 60 साल में नहीं हुआ था। भारत की जनता का यह जनादेश बहुत महत्व रखता है। इस तीसरे कार्यकाल में हमें बड़े लक्ष्य हासिल करने हैं।'#WATCH | New York | PM Modi says, "...There was also a time when I had chosen another path for myself but destiny brought me into politics. I had never thought I would become a chief minister. I was the longest-serving CM of Gujarat. Later, the people promoted me and made me the… pic.twitter.com/0dZBzqUkZk
— ANI (@ANI) September 22, 2024
#WATCH | Modi&US Event | PM Narendra Modi says, "After a long process of election, this time something unprecedented has happened in India... For the third consecutive time, our govt has returned to power. Such a thing didn't happen in the last 60 years. This mandate of the… pic.twitter.com/QL7ETQrWVk
— ANI (@ANI) September 22, 2024
'भारत और अमेरिका डेमोक्रेसी के जश्न में एक साथ'
पीएम मोदी ने अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति का आभार जताते हुए कहा कि कल ही प्रेसिडेंट जो बाइडेन अपने घर ले गए थे। उनकी आत्मीयता, उनकी गर्मजोशी, मेरे लिए दिल छू लेने वाला मोमेंट रहा। उन्होंने कहा कि ये सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का है, ये सम्मान आपका है और आपके पुरुषार्थ का है।#WATCH | In New York, PM Modi says, "Elections are about to be held here. The elections that were just held in India were the biggest elections held so far in human history. We had almost double the number of voters than the total population of America. When we see this scale of… pic.twitter.com/QZo4kizxFY
— ANI (@ANI) September 22, 2024
'AI का मतलब American-Indian'
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'दुनिया के लिए AI का मतलब है- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। लेकिन मैं मानता हूं कि AI का मतलब है- American-Indian। American-Indian ये स्पिरिट है और यही तो दुनिया का AI पावर है। यही AI स्पिरिट भारत-अमेरिका के रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है।'विविधता को समझना हमारे संस्कारों में: पीएम मोदी
पीएम ने कहा, 'हम जहां भी जाते हैं, सबको परिवार मानकर उनसे घुल मिल जाते हैं। डायवर्सिटी को समझना, जीना, उसे अपने जीवन में उतारना... ये हमारे संस्कारों में है। कोई तमिल बोलता है, कोई तेलुगु, कोई मलयालम, तो कोई कन्नड़ा, कोई पंजाबी, कोई मराठी तो, कोई गुजराती। भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है और वो भाव है- भारतीयता।'पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम एक ऐसे देश से ताल्लुक रखते हैं, जहां दर्जनों भाषाएं और संवाद हैं। दुनिया के सभी धर्म और मजहब हैं और फिर भी हम एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं।'पीएम ने कहा, 'मैंने हमेशा प्रवासी भारतीयों की क्षमताओं को समझा है। मैं इसे तब भी समझता था, जब मेरे पास कोई आधिकारिक पद नहीं था। मेरे लिए, आप सभी भारत के मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। यही कारण है कि मैं आपको राष्ट्रदूत' कहता हूं।'#WATCH | US | Addressing the Indian diaspora at Nassau Coliseum in New York, PM Modi says,"...We belong to a country where there are dozens of languages and dialogues, all faiths and religions of the world and yet we are moving forward united." pic.twitter.com/v4AmwiwD82
— ANI (@ANI) September 22, 2024