मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा... पीएम के स्टेट डिनर में शामिल हुईं ये हस्तियां, देखें भारतीय मेहमानों की लिस्ट
PM Modi US Visit पीएम मोदी के व्हाइट हाउस में डिनर के दौरान उद्योगपति मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा भी शामिल हुए। व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा आयोजित इस राजकीय रात्रिभोज में शामिल होने वाले अन्य प्रमुख लोग सुंदर पिचाई सत्या नडेला और इंद्रा नूई के अलावा एप्पल के सीईओ टिम कुक रहे।
By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaUpdated: Fri, 23 Jun 2023 07:59 AM (IST)
वाशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। PM Modi US Visit अमेरिका दौरा पर गए पीएम मोदी ने बीते दिन राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ डिनर किया। पीएम मोदी के डिनर के दौरान उद्योगपति मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा भी शामिल हुए।
व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा आयोजित इस राजकीय रात्रिभोज में शामिल होने वाले अन्य प्रमुख लोग सुंदर पिचाई, सत्या नडेला और इंद्रा नूई के अलावा एप्पल के सीईओ टिम कुक रहे।
एस जयशंकर और डोभाल भी हुए शामिल
रात्रिभोज में भाग लेने वाले भारत सरकार के प्रतिनिधियों में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा शामिल रहे। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी और भारत में अमेरिकी दूत एरिक गार्सेटी भी वहां होंगे।ये था मेन्यू
मेन्यू में लेमन-डिल सॉस, कुरकुरा बाजरा केक, स्क्वैश, मैरीनेटेड बाजरा और ग्रिल्ड कर्नेल सलाद, तरबूज, टैंगी एवोकैडो सॉस, भरवां मशरूम, मलाईदार केसर-इन्फ्यूज्ड रिसोट्टो, गुलाब और इलायची-इन्फ्यूज्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक शामिल रहे।
डिनर में ये लोग भी हुए शामिल
- हुमा आबेदीन और हेबा आबेदीन
- रीम एकरा और डॉ. निकोलस तब्बल
- रेवती अद्वैथी और जीवन मुलगुंड
- सलमान अहमद, नीति नियोजन स्टाफ के निदेशक, अमेरिकी विदेश विभाग और कैट डेविस अहमद
- किरण आहूजा, अमेरिकी कार्मिक प्रबंधन कार्यालय के निदेशक और रॉबर्ट श्राइवर III, अमेरिकी कार्मिक प्रबंधन कार्यालय के उप निदेशक
- सैम ऑल्टमैन और ओलिवर मुलहेरिन
- मुकेश अंबानी और नीता अंबानी
- लॉयड ऑस्टिन, रक्षा सचिव, अमेरिकी रक्षा विभाग और चार्लेन ऑस्टिन
- अरिंदम बागची, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
- बेला बजरिया और रेखा बजरिया
- अमी बेरा, अमेरिकी प्रतिनिधि और डॉ जैनीन विविएन बेरा
- एंथोनी बर्नाल, राष्ट्रपति के सहायक और प्रथम महिला के वरिष्ठ सलाहकार
- एशले बाइडन और सीमा सदानंदन
- जेम्स बाइडन और सारा बाइडन
- एंटनी जे. ब्लिंकन, अमेरिकी विदेश विभाग के सचिव
- मनेश चंदवानी और अल्पना पटेल
- जगतार चौधरी
- रोहित चोपड़ा, अमेरिकी उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो के निदेशक
- माइकल कोहेन और डारालिन सैमुअल्स
- टिम कुक और लिसा जैक्सन