PM Modi in US: 79 बार बजी ताली, 15 बार मिला स्टैंडिंग ओवेशन; ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए सांसदों की लगी कतार
PM Modi US Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार दिवसीय राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया जिसके बाद उनके अभिवादन के लिए बजी तालियों से पूरा संसद गूंज उठा। पीएम मोदी का भाषण खत्म होने के बाद उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की लाइन लग गई।
#WATCH | US Congressmen lined up to take autographs and selfies with Prime Minister Narendra Modi after his address to the joint sitting of the US Congress, earlier today. pic.twitter.com/wkPdacGjHN
— ANI (@ANI) June 23, 2023
अमेरिका में भी कायम पीएम मोदी का जलवा
ग्लोबल लीडर का जलवा दूसरे देशों में भी नजर आ रहा है। इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि जब पीएम मोदी में संसद भवन में प्रवेश किया, तो उस दौरान सभी ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। इतनी ही नहीं, पीएम मोदी के स्वागत में संसद में मौजूद भारतीय अमेरिकी लोगों ने मोदी-मोदी और 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए।15 बार दिया स्टैंडिंग ओवेशन
संसद में पीएम मोदी का संबोधन लगभग एक घंटे तक चला था। जब वे अपना भाषण दे रहे थे, उस दौरान लगभग 15 बार सांसदों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया था। जब पीएम मोदी ने अपना भाषण समाप्त करते हुए धन्यवाद कहा, तो सांसदों ने उनके लिए काफी देर तक तालियां बजाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान अमेरिकी संसद में 79 बार तालियां भी बजाई गईं।ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए लगी कतार
As the world’s oldest and largest democracies and as key security providers in the Indo-Pacific, the United States and India are a combined force for global good.
Today’s State Visit will take U.S.-India ties to the next level as we build the future we want to see. pic.twitter.com/ShGPZ3DcqP
— The White House (@WhiteHouse) June 23, 2023