PM Modi US Visit LIVE: अमेरिका में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, एलन मस्क व लेखक रॉबर्ट थुरमन समेत कई हस्तियों से की मुलाकात
LIVE PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अमेरिका पहुंच गए हैं। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का न्यूयॉर्क में जोरदार स्वागत किया।
नई दिल्ली, एजेंसी। PM Modi US Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अमेरिका पहुंच गए हैं। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का न्यूयॉर्क में जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में एलन मस्क व लेखक रॉबर्ट थुरमन समेत कई हस्तियों से मुलाकात की।
अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे विश्वास है कि अमेरिका की मेरी यात्रा लोकतंत्र, विविधता और स्वतंत्रता के साझा मूल्यों पर आधारित हमारे संबंधों को मजबूत करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे।
PM मोदी ने न्यूयॉर्क में स्वास्थ्य विशेषज्ञ समूहों के सदस्यों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में स्वास्थ्य विशेषज्ञ समूहों के सदस्यों से मुलाकात की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets members of Health Experts Groups, in New York. pic.twitter.com/y7wDtYsGUt
— ANI (@ANI) June 21, 2023
PM मोदी न्यूयॉर्क में ग्रैमी पुरस्कार विजेता फालू और उनके परिवार से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायिका फालू (फाल्गुनी शाह) और उनके परिवार से मिले।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Grammy award-winning Indian-American singer Falu (Falguni Shah) and her family in New York. pic.twitter.com/3TFq1hrYpm
— ANI (@ANI) June 21, 2023
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले प्रोफेसर पॉल रोमर
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रोफेसर पॉल रोमर ने कहा कि यह एक शानदार बैठक थी। हमने सफल शहरी विकास के महत्व के बारे में बात की। वह इन मुद्दों को अच्छी तरह समझते हैं। पीएम ने इसे बहुत अच्छी तरह से व्यक्त किया है कि शहरीकरण कोई समस्या नहीं है। यह एक अवसर है। मैं इसे एक नारे के रूप में लेता हूं।
#WATCH | Professor Paul Romer after meeting PM Modi in New York, says "It was a great meeting. We talked about the importance of successful urban development. He understands these issues very well. PM articulated it very well that urbanisation is not a problem. It’s an… pic.twitter.com/rSPfW8p576
— ANI (@ANI) June 21, 2023
योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीडियो सम्मेलन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज शाम को भारतीय समय के अनुसार, शाम करीब 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में जो योग कार्यक्रम हो रहा है, मैं उसमें शामिल होऊंगा। भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना, ऐतिहासिक है। 2014 में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव आया, तब रिकॉर्ड देशों ने इसका समर्थन किया था। तभी से लेकर आज तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है।
यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अतुल केशप बोले
यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अतुल केशप ने कहा कि भारत और अमेरिका यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि इंडो-पैसिफिक में हर देश के पास पूर्ण संप्रभुता और अपने लोगों की देखभाल करने का अवसर है। हमारा मानना है कि विवादों के शांतिपूर्ण मध्यस्थता में और मजबूत रक्षा संबंध हैं ताकि हमारे लोग सुरक्षित रहें।
#WATCH | Washington, DC: Atul Keshap, US-India Business Council (USIBC) President, says "India and the United States are trying to ensure that every country in the Indo-Pacific has full sovereignty and opportunity to take care of its people. We believe in the peaceful arbitration… pic.twitter.com/eKc8EkrOBZ
— ANI (@ANI) June 21, 2023
यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष ने की पीएम मोदी की तारीफ
यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अतुल केशप ने कहा कि हम अमेरिका और भारत को दोनों देशों की साझा समृद्धि के लिए सबसे मजबूत संभव रक्षा संबंध विकसित करने में मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी की पहली राजकीय यात्रा है। मैं वास्तव में इसे लेकर उत्साहित हूं और मुझे लगता है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने हमारे देशों को अगले महान स्तर पर ले जाने में वास्तविक नेतृत्व दिखाया है।
#WATCH | Washington, DC: Atul Keshap, US-India Business Council (USIBC) President, says "We are trying to help the US and India develop the strongest possible defence ties for our shared prosperity of the two countries. The state visit of PM Modi is the strategic, economic and… pic.twitter.com/HOJqi3bj1j
— ANI (@ANI) June 21, 2023
शिक्षाविदों और थिंक टैंक समूहों के सदस्यों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में शिक्षाविदों और थिंक टैंक समूहों के सदस्यों से मुलाकात की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets members of Academics and Think Tank Groups, in New York. pic.twitter.com/1vQu0YDuN3
— ANI (@ANI) June 21, 2023
प्रधानमंत्री से मुलाकात अद्भुत रही- प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब
न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद निबंधकार और सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, यह अद्भुत था। मैंने COVID को लेकर भारत की सराहना की, किस तरह भारत बहुत कुशलता से इससे निपटा, विशेष रूप से भोजन, वितरण और आदि के संबंध में।
#WATCH | New York: Essayist and Statistician Professor Nassim Nicholas Taleb after meeting PM Modi in New York, says "I connect with the Prime Minister. We sat down, he mentioned Antifragile, we spoke about bouncing back from adversity, and about central risk-taking. It was… pic.twitter.com/uq3My55caC
— ANI (@ANI) June 20, 2023
पीएम मोदी ने की नील डेग्रास टायसन से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक नील डेग्रास टायसन से मुलाकात की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets American astrophysicist, author, and science communicator Neil De Grasse Tyson, in New York. pic.twitter.com/MPXgNLUmYh
— ANI (@ANI) June 21, 2023
अमेरिकी निवेशक रे डेलियो से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी निवेशक रे डेलियो से मुलाकात की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets American investor Ray Dalio, in New York. pic.twitter.com/tBKMFj2s5L
— ANI (@ANI) June 21, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोफेसर पॉल रोमर से मुलाकात की
प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में प्रोफेसर पॉल रोमर से मुलाकात की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Professor Paul Romer, in New York. pic.twitter.com/ZAfOoQSC35
— ANI (@ANI) June 21, 2023
अगले साल भारत आ सकते हैं एलन मस्क
टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि पीएम मोदी वास्तव में भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं। वे नई कंपनियों का समर्थन करना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह भारत के लाभ के लिए है। मैं अस्थायी रूप से अगले साल फिर से भारत आने की योजना बना रहा हूं।
#WATCH | Tesla and SpaceX CEO Elon Musk, says "I can say he (PM Modi) really wants to do the right things for India. He wants to be open, he wants to be supportive of new companies and make sure it accrues to Indias advantage... Im tentatively planning to visit India again next… pic.twitter.com/7Et2nIX3ts
— ANI (@ANI) June 20, 2023
मैं मोदी का प्रशंसक हूं- एलन मस्क
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में भारत की परवाह करते हैं क्योंकि वह हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मैं मोदी का प्रशंसक हूं।
#WATCH | Tesla and SpaceX CEO Elon Musk, says "Im incredibly excited about the future of India. India has more promise than any large country in the world. He (PM Modi) really cares about India as hes pushing us to make significant investments in India. I am a fan of Modi. It… pic.twitter.com/lfRNoUQy3R
— ANI (@ANI) June 20, 2023
एलन मस्क ने की पीएम मोदी से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख अमेरिकी हस्तियों से मुलाकात की प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात पर मस्क ने कहा कि यह बेहतरीन और बहुत अच्छी बातचीत थी। उन्होंने कहा कि मैं अगले साल भारत आने की योजना बना रहा हूं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Tesla and SpaceX CEO Elon Musk, in New York. pic.twitter.com/SjN1mmmvfd
— ANI (@ANI) June 20, 2023
लेखक रॉबर्ट थुरमन से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूयॉर्क में लेखक और अकादमिक प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमन से मुलाकात की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Author and Academic Professor Robert Thurman, in New York. pic.twitter.com/VsOjF4Bkbq
— ANI (@ANI) June 20, 2023
पीएम मोदी ने की प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूयॉर्क में निबंधकार और सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब से मुलाकात की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Essayist and Statistician Professor Nassim Nicholas Taleb in New York. pic.twitter.com/pT10pfeifB
— ANI (@ANI) June 20, 2023
आतंकवाद को लेकर भारत का रुख स्पष्ट है- सतनाम सिंह संधु
इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन के संयोजक सतनाम सिंह संधु ने कहा कि भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाया है वो अपने आप में ऐतिहासिक है। जिस तरह उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं और भारत को आतंकवाद से मुक्त किया है, वो संदेश लेकर हम न्यूयॉर्क पहुंचे है। हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि आतंकवाद को लेकर भारत का रुख स्पष्ट है।
#WATCH भारत और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाया है वो अपने आप में ऐतिहासिक है। जिस तरह उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं और भारत को आतंकवाद से मुक्त किया है, वो संदेश लेकर हम न्यूयॉर्क पहुंचे है। हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि आतंकवाद… pic.twitter.com/Zjx0o1lc7P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023
क्या बोले पूर्व अमेरिकी एनएसए जॉन बोल्टन
पूर्व अमेरिकी एनएसए जॉन बोल्टन ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका के सामने बड़ी चुनौती यह है कि चीन से कैसे निपटा जाए। मुझे लगता है कि भारत के हित अमेरिका के साथ घनिष्ठ संबंधों में निहित हैं और मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी इस दृष्टिकोण को तेजी से स्वीकार कर रहे हैं।
#WATCH | Washington, DC: John Bolton, Former US NSA (National Security Advisor) says, "I think the big challenge that confronts India and the United States is how to deal with China. I think the view in the United States, shared to a large extent across party lines, is that China… pic.twitter.com/QzQVUjlbKp
— ANI (@ANI) June 20, 2023
जैन आचार्य लोकेश मुनि बोले
जैन आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि आज हम सभी 9/11 की घटना में जान गंवानें वालों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए हैं। अमेरिका में इस समय भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा आज से शुरू हुई है। मैं पिछले 17 सालों से अमेरिका आ रहा हूं, मगर इन वर्षों में भारत के लिए जो सम्मान बढ़ा है वो प्रशंसनीय है।
#WATCH आज हम सभी 9/11 की घटना में जान गंवानें वालों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए हैं। अमेरिका में इस समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा आज से शुरू हुई है... मैं पिछले 17 सालों से अमेरिका आ रहा हूं मगर इन वर्षों में भारत के लिए जो सम्मान बढ़ा है… pic.twitter.com/KAHTqYe5SN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023
क्या बोले ORF अमेरिका के कार्यकारी निदेशक ध्रुव जयशंकर
ORF अमेरिका के कार्यकारी निदेशक ध्रुव जयशंकर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा है। इस यात्रा का महत्व यह प्रदर्शित करना होगा कि संबंध कितने व्यापक हैं और भारत एवं अमेरिका किस प्रकार आज लगभग हर बड़े मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रक्षा सह-उत्पादन और रक्षा व्यापार में कुछ आगे की गति देखेंगे जो भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
#WATCH | Washington, DC: Dhruva Jaishankar, Executive Director, ORF America, says "It is the first state visit of PM Modi to the United States. The significance of this visit will be to showcase how broad the relationship is and how India and the US are discussing almost every… pic.twitter.com/7pou8qBWlj
— ANI (@ANI) June 20, 2023
पीएम मोदी से मुलाकत पर भारतीय ने जताई खुशी
न्यूयॉर्क में होटल के बाहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद एक व्यक्ति ने कहा कि उनसे बहुत ही संक्षिप्त मुलाकात हुई और बहुत अच्छा लगा। ये उनका बड़प्पन है कि उन्होंने बाहर आकर सभी से बातचीत की।
#WATCH एक बहुत ही संक्षिप्त मुलाकात हुई और बहुत अच्छा लगा। ये उनका बड़प्पन है कि उन्होंने बाहर आकर सभी से संपर्क स्थापित किया: न्यूयॉर्क में होटल के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद स्थानीय pic.twitter.com/pKVOV9n1VP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023
पीएम मोदी के दौरे पर बोले ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज
प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे पर तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार रिकी केज ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं यहां प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के लिए आया हूं और यह दो देशों का एक सुंदर संगम है। एक इस पृथ्वी पर सबसे बड़ा लोकतंत्र है और दूसरे को पृथ्वी पर सबसे पुराना लोकतंत्र कहा जाता है। हम मेयर के कार्यालय में हैं और हम 9/11 स्मारक जा रहे हैं क्योंकि वो दिल दहलाने वाला स्थल है और निश्चित रूप से आतंकवाद के बारे में एक निरंतर अनुस्मारक है। हम यहां पीड़ित परिवारों के साथ पूरी एकजुटता के साथ यह दिखाने के लिए हैं कि उनके साथ जो हुआ वह बिल्कुल गलत था और ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।
#WATCH मैं यहां प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के लिए आया हूं, और यह दो देशों का एक सुंदर संगम है। एक इस पृथ्वी पर सबसे बड़ा लोकतंत्र है और दूसरे को पृथ्वी पर सबसे पुराना लोकतंत्र कहा जाता है। हम मेयर के कार्यालय में हैं, और हम 9/11 स्मारक जा रहे हैं क्योंकि वो दिल दहलाने वाला स्थल… pic.twitter.com/gQJfFrnedh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023
जो बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका पहुंचे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे हैं। वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं।
'भारत माता की जय' के नारों के साथ पीएम मोदी का हुआ स्वागत
पीएम मोदी का भारत माता की जय के नारों के बीच न्यूयॉर्क में जोरदार स्वागत किया गया।
#WATCH | Amid chants of Bharat Mata ki Jai, PM Modi arrives at New York hotel as he begins the first leg of his US visit pic.twitter.com/kTi4S2oe4l
— ANI (@ANI) June 20, 2023
भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के लोटे न्यूयॉर्क पैलेस में पहुंचने के बाद वहां इंतजार कर रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया।
#WATCH | Indian community welcomes Prime Minister Narendra Modi as he arrives at Lotte New York Palace. pic.twitter.com/cZHTsP8Q7q
— ANI (@ANI) June 20, 2023
न्यूयॉर्क पैलेस पर हुआ पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोटे न्यूयॉर्क पैलेस पहुंचे, जहां उनका इंतजार कर रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया।
#WATCH | Indian community welcomes Prime Minister Narendra Modi as he arrives at Lotte New York Palace. pic.twitter.com/94hEv9MfsO
— ANI (@ANI) June 20, 2023
पीएम मोदी के स्वागत में लोगों ने किया गरबा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यूयॉर्क के होटल में पहुंचने से पहले वहां इंतजार कर रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने गरबा किया।
#WATCH | Members of the Indian diaspora perform Garba as they await PM Modis arrival at the hotel in New York. pic.twitter.com/ZvhkKp5Hrm
— ANI (@ANI) June 20, 2023
न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा पर न्यूयॉर्क पहुंचे। भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया।
#WATCH | Members of the Indian community cheerfully welcome PM Modi on his arrival in New York, US pic.twitter.com/8N0rx3hrhh
— ANI (@ANI) June 20, 2023