Move to Jagran APP

अमेरिका में दो मस्जिदों में आग लगाने वाले को तलाश रही पुलिस, पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है आरोपी

अमेरिका में मिनियापोलिस की पुलिस को एक सप्ताह पूर्व दो मस्जिदों में आग लगाने के आरोपी की तलाश है। स्टार ट्रिब्यून के अनुसार मिनिसोटा के मुस्लिम समुदाय को परेशान करने वाली घटना का आरोप जैकी रहम लिटिल पर आरोप लगा है। File Photo

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 29 Apr 2023 05:30 AM (IST)
Hero Image
अमेरिका में दो मस्जिदों में आग लगाने वाले को तलाश रही पुलिस।
वाशिंगटन, एपी। अमेरिका में मिनियापोलिस की पुलिस को एक सप्ताह पूर्व दो मस्जिदों में आग लगाने के आरोपी की तलाश है। स्टार ट्रिब्यून के अनुसार, मिनिसोटा के मुस्लिम समुदाय को परेशान करने वाली घटना का आरोप जैकी रहम लिटिल पर आरोप लगा है।

पुलिस को दी गई शिकायत में आरोपी के उद्देश्य का जिक्र नहीं किया गया है। हालांकि, मंगलवार को मुस्लिम नेताओं ने कहा कि उन्हें डर है कि हमले इस्लामोफोबिया से प्रेरित हैं। 36 वर्षीय लिटिल पर मर्सी इस्लामिक सेंटर के तीसरे तल पर सोमवार को लगी आग का भी आरोप है।

इस इस्लामिक सेंटर में ही अल रहमा मस्जिद है।

पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि सीसीटीवी फुटेज में लिटिल पेट्रोल की कैन और बैग लेकर इस्लामिक सेंटर में जाता नजर आ रहा है। इसके कुछ देर बाद आफिस के निकट आग लग गई, जिसे फैलने से पूर्व ही काबू कर लिया गया।

वहीं, 24 सोमाली माल में स्थित मस्जिद के बाथरूम में रविवार रात को आग लगने की घटना हुई। अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस काउंसिल के मिनेसोटा चैप्टर ने कहा कि बाथरूम में आग लगाने से पहले एक संदिग्ध गैस कनस्तर के साथ घुसा था।