Iowa Storm: अमेरिका के अयोवा में तूफान से भयानक तबाही, पांच की मौत, 35 घायल
अमेरिका के अयोवा में आए शक्तिशाली तूफान से पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 35 लोग घायल हो गए। तूफान से ग्रीनफील्ड शहर तबाह हो गया है। अयोवा के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने कहा कि मंगलवार को तूफान से ग्रीनफील्ड क्षेत्र में चार लोगों की मौत हो गई। विभाग ने कहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
एपी, ग्रीनफील्ड। अमेरिका के अयोवा में आए शक्तिशाली तूफान से पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 35 लोग घायल हो गए। तूफान से ग्रीनफील्ड शहर तबाह हो गया है। अयोवा के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने कहा कि मंगलवार को तूफान से ग्रीनफील्ड क्षेत्र में चार लोगों की मौत हो गई।
विभाग ने कहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है। एडम्स काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि पांचवीं मौत एक महिला की हुई है। मंगलवार दोपहर महिला मोनिका जामारोन की कार सड़क पर उड़ गई।
तूफान से ग्रीनफील्ड में व्यापक स्तर पर तबाही
तूफान से ग्रीनफील्ड में व्यापक स्तर पर तबाही हुई है। 2000 की जनसंख्या वाले शहर में घर नष्ट हो गए, पेड़ गिर गए और कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। शहर के बाहर कई मील दूर पवन ऊर्जा के टरबाइन भी टूट गए।मेक्सिको में चुनावी रैली के दौरान मंच गिरने से नौ लोगों की मौत
उत्तरी मेक्सिको के नुएवो लियोन प्रांत में तेज आंधी के कारण चुनावी रैली में मंच गिरने से एक बच्चे समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जॉर्ज अल्वारेज मैयनेज भी उपस्थित थे। जार्ज ने भाग कर जान बचाई। जार्ज अल्वारेज ने आगामी प्रचार कार्यक्रमों को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें: UK News: ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों से भारतीयों का मोहभंग, मास्टर कोर्स के लिए जाने वाले छात्रों की संख्या में आई भारी गिरावट