वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन के विमान हादसों का पता लगा रहा अमेरिका, राष्ट्रपति बाइडन बोले- जुटाई जा रही जानकारी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने शुक्रवार को कहा कि वैगनर भाड़े के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के विमान को रूस में किस तरह से गिराया गया इसका सटीक तौर पर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।इससे पहले रूस ने बाइडन के उस टिप्पणी पर फटकार लगाई थी जिसमें उन्होंने इससे हादसा मानने से इन्कार करते हुए कहा कि प्रिगोजिन की मौत की खबर से उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 26 Aug 2023 04:00 AM (IST)
वाशिंगटन, रायटर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने शुक्रवार को कहा कि वैगनर भाड़े के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के विमान को रूस में किस तरह से गिराया गया इसका सटीक तौर पर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले रूस ने बाइडन के उस टिप्पणी पर फटकार लगाई थी, जिसमें उन्होंने इससे हादसा मानने से इन्कार करते हुए कहा कि प्रिगोजिन की मौत की खबर से उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ।
विमान हादसे पर क्या बोले राष्ट्रपति बाइडन?
वैगनर प्रमुख के विमान हादसे पर पत्रकारों ने राष्ट्रपति जो बाइडन से पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं इस पर सटीक रूप से बात करने के लिए स्वतंत्र नहीं हूं। हालांकि, हम यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि यह हादसा क्यों हुआ और विमान को कैसे गिराया गया।