NATO में शामिल होने के लिए यूक्रेन का रास्ता आसान नहीं, राष्ट्रपति बाइडन बोले- सभी मानकों का रखना होगा ध्यान
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को नाटो सैन्य गठबंधन में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का विशेष व्यवस्था नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को अन्य देशों की ही तरह सामान्य मानकों को पूरा करना होगा।फाइल फोटो।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 17 Jun 2023 09:05 PM (IST)
वाशिंगटन, एएफपी। अमेरिका के वर्चस्व वाले उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में यूक्रेन को शामिल होने का रास्ता अब और कठिन होता दिख रहा है। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को नाटो सैन्य गठबंधन में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का विशेष व्यवस्था नहीं करेगा।
यूक्रेन को सभी मानकों को करना होगा पूरा- राष्ट्रपति बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि यूक्रेन को अन्य देशों की ही तरह सामान्य मानकों को पूरा करना होगा। और हम इसे आसान नहीं बनाने जा रहे हैं।
#UPDATE The United States won't make special arrangements for Ukraine to join the NATO military alliance, President Joe Biden said Saturday, despite Russia's invasion.
— AFP News Agency (@AFP) June 17, 2023
यूक्रेन को नाटो में शामिल करने पर क्या बोले बाइडन?
उन्होंने कहानाटो सैन्य गठबंधन में शामिल होने के लिए यूक्रेन के पास कोई आसान रास्ता नहीं है। इस संगठन में शामिल होने के लिए अमेरिका यूक्रेन के लिए विशेष व्यवस्था नहीं करेगा।
रूस को डटकर जवाब दे रहा यूक्रेन
इधर, NATO महासचिव जेन्स स्टॉल्टनबर्ग ने मंगलवार को कहा था कि यूक्रेन रूसी आक्रमणकारियों के खिलाफ अपनी जवाबी कार्रवाई लगातार तेज कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नाटो नेताओं की अगले माह बैठक होने वाली है, जिसमें कीव को सैन्य सहायता बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी।