Move to Jagran APP

Joe Biden On Mug Shot: डोनाल्ड ट्रंप के मग शॉट पर राष्ट्रपति बाइडन ने कसा तंज, बताया सुंदर और अद्भुत व्यक्ति

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मग शॉट पर तंज कसते हुए उन्हें सुंदर और अद्भुत व्यक्ति बताया। लेक ताहो में छुट्टियां मना रहे बाइडन से पत्राकारों ने पूर्व राष्ट्रपति के मग शॉट के बारे में पूछा तो उन्होंने हंसते हुए कि उन्होंने टेलीविजन पर इसकी तस्वीर देखी है। राष्ट्रपति बाइडन ने उन्हें सुंदर और अद्भुत व्यक्ति करार दिया।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 26 Aug 2023 03:17 AM (IST)
Hero Image
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मग शॉट पर कसा तंज। फाइल फोटो।
वाशिंगटन, रायटर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मग शॉट पर तंज कसते हुए उन्हें सुंदर और अद्भुत व्यक्ति बताया। लेक ताहो में छुट्टियां मना रहे बाइडन से पत्राकारों ने पूर्व राष्ट्रपति के मग शॉट के बारे में पूछा तो उन्होंने हंसते हुए कि उन्होंने टेलीविजन पर इसकी तस्वीर देखी है।

राष्ट्रपति बाइडन ने ट्रंप पर कसा तंज

इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह इस बारे में क्या सोचते हैं तो राष्ट्रपति बाइडन ने उन्हें सुंदर और अद्भुत व्यक्ति करार दिया। गुरुवार को ट्रंप के जॉर्जिया के जेल में मग शॉट देने के बाद बाइडन की यह पहली प्रतिक्रिया है।

ट्रंप ने किया था आत्मसमर्पण

मालूम हो कि पूर्व राष्ट्रपति को साल 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने के लिए धोखाधड़ी और साजिश के आरोप में उन्होंने गुरुवार को जॉर्जिया के जेल आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, बीस मिनट के बाद 200,000 अमेरिकी डॉलर के मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

क्या है मग शॉट?

अमेरिकी कानूनों के अनुसार, पुलिस द्वारा आरोपित के चेहरे की फोटो खींचने को मग शॉट कहते हैं। इसी के तहत फुल्टन काउंटी जेल ने एक मगशॉट जारी किया। इसमें ट्रम्प नीला ब्लेजर और लाल टाई पहने हुए नजर आ रहे हैं और कैमरे की ओर घूरते हुए देख रहे हैं।