राष्ट्रपति बाइडन की याददाश्त पर दी रिपोर्ट का अभियोजक ने किया बचाव, संसदीय न्यायपालिका के समक्ष पेश हुआ पूर्व विशेष वकील
पूर्व विशेष वकील राबर्ट हूर ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य में कहा राष्ट्रपति की याददाश्त से संबंधित रिपोर्ट में मेरा मूल्यांकन आवश्यक सही और निष्पक्ष था। मैंने वहीं लिखा जो सुबूत दिखाते हैं और मुझे उम्मीद है कि ज्यूरी सदस्य इसे समझेंगे और विश्वास करेंगे। मैंने अपने स्पष्टीकरण को सही नहीं ठहराया और न ही राष्ट्रपति को गलत तरीके से अपमानित किया।
पीटीआई, वाशिंगटन। गत माह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की खराब याददाश्त की रिपोर्ट देकर हंगामा खड़ा करने वाले अमेरिकी अभियोजक ने मंगलवार को कांग्रेस समिति के समक्ष अपनी रिपोर्ट के मूल्यांकन बचाव किया। पूर्व विशेष वकील राबर्ट हूर प्रतिनिधि सभा की न्यायपालिका समिति के समक्ष पेश हुए। यह बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच करने वाली समिति में से एक है।
हूर ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य में कहा, "राष्ट्रपति की याददाश्त से संबंधित रिपोर्ट में मेरा मूल्यांकन आवश्यक, सही और निष्पक्ष था। मैंने वहीं लिखा जो सुबूत दिखाते हैं और मुझे उम्मीद है कि ज्यूरी सदस्य इसे समझेंगे और विश्वास करेंगे। मैंने अपने स्पष्टीकरण को सही नहीं ठहराया और न ही राष्ट्रपति को गलत तरीके से अपमानित किया। मैंने अपने निर्णय और कारणों से अटार्नी जनरल को अवगत कराया है और मुझे यही करना था।"